एजुकेशन
केन्द्र ने देश छह नए आईआईटी बनाने को दी मंजूरी!
मोदी सरकार के दो साल पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में एक अहम फैसला लिया गया। बैठक मे छह नए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों(आईआईटी) बनाने को मंजूरी दे दी गई है। इसी के साथ इंडियन स्कूल ऑफ माइंस को आईआईटी में बदलने की भी स्वीकृति दे दी गई है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान
अरुण जेटली ने पिछले आम बजट में नए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना करने की घोषणा की थी। नए आईआईटी में तिरुपति (आंध्र प्रदेश), पलक्कड़ (केरल), धारवाड़ (कर्नाटक), भिलाई (छत्तीसगढ़), गोवा और जम्मू (जम्मू-कश्मीर) शामिल हैं ।
बता दें, आईआईटी के समावेशन के लिए प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम 1961 में संशोधन के तहत मंजूरी दी गई। इंडियन स्कूल ऑफ माइंस को आईआईटी में बदलने की मंजूरी इसी अधिनियम के तहत दी गई है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in