एजुकेशन
नीट2 के आवेदन का आखिरी दिन
![नीट2 के आवेदन का आखिरी दिन 1 campus](https://i0.wp.com/hindi.oneworldnews.com/wp-content/uploads/2016/06/campus.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दोबारा आयोजित कराई गई नीट2 के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन है। नीट के पहले पेपर के बाद 25 मई से ही नीट2 के लिए आवेदन प्रकिया शुरु हो गई थी। नीट2 की परीक्षा 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
मेडिकल स्टूडेंस
आवेदकों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए फीस भुगतान के भी दो माध्यम दिए गए है। ई-चालान के माध्यम से 21 जून तक भुगतान की आखिरी तारीख थी। वहीं आज डेविड कार्ड दे द्वारा फीस का भुगतान किया जा सकता है।
इसी परीक्षा के आधार पर ही मेडिकल(एमबीबीएस) और डेंटल कॉलेज में एडमिशन होगा। सीबीएससी ने आवेदको को नीट2 से संबधित जानकारियों के लिए नीट बेवसाइट देखते रहने की सलाह दी है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in