रैगिंग के मामले में डेंटल कॉलेजों का रेजिस्ट्रेशन रद्द हो सकता है
कॉलेजों का नया सेशन शुरु होते ही रैगिंग की संभावना भी बढ़ गई है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कॉलेजों में रैगिंग की मनाही है।
एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट की खबर के अनुसार रैगिंग के मामलों को देखते डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया ने यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री को एक पत्र लिखा है। जिसमें 20 कॉलेजों की शिनाख्त की है जिसमें छात्रओं के साथ रैगिंग की होती है। अगर जांच में रैगिंग की घटना पाई जाती है तो मेडिकल कॉलेजों पर कारवाई की जा सकती है। अगर रैंगिग का पता चलता है तो मिनिस्ट्री इनके रिजिस्ट्रेश को रद्द कर सकता है।
डेंटल कॉलेज
आईये आपको बता देते है कौन-कौन से कॉलेज हैं
-श्री बालाजी डेंटल कॉलेज, आन्ध्रप्रदेश
-रीजनल डेंटल कॉलेज,गुवाहटी
-पटना डेंटल कॉलेज और अस्पताल,पटना
-डॉ बी.आर अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल सांइस एंड हॉस्पिटल,पटना
-मिथिला माइनोरटी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल,दरभंगा
-इएसईसी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल,दिल्ली
-सरकारी डेंटल कॉलेज,श्रीनगर
-इंदिरा गांधी गर्वमेंट डेंटल कॉलेज, जम्मू
-केजीएफ कॉलेज ऑफ डेंटल सांइस एंड हॉस्पिट, बीईएमएल नगर
-एएमई डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, रायचूर
-हाथिकारिनी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जबलपुर
-भाबा कॉलेज ऑफ डेंटल सांइस, भोपाल
-गर्वमेंट डेंटस कॉलेज एंड हॉस्पिटल,औरंगाबाद
-नांदेड रुलर डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर,नांदेड
-राजेश रामदासजी काम्बे डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल,अंकोला
-श्री सुखमनी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, डेराबासी
-एनआईएमएस डेंटल कॉलेज, जयपुर
-फेकेल्टी ऑफ डेंटल सांइस
-किंग जॉर्ज यूनिर्वसिटी ऑफ डेंटल सांइस, लखनऊ
– हरसरन दास डेंटल कॉलेज, गाजियाबाद
– स्कूल ऑफ डेंटल सांइस, ग्रेटर नोएडा