एजुकेशन
KSEEB 2016- 10वीं के रिजल्ट हुए घोषित, यहां देखे रिजल्ट!
कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन यानी 10वीं कक्षा का परिणाम का रिजल्ट घोषित हो गया है। अपना रिजल्ट देखने के लिए आप http://karresults.nic.in/ वेबासाइट पर जा सकते हैं।
बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप अपना रोल नम्बर डाले और अपना रिजल्ट देखें।
रिजल्ट
गौरतलब है कि बोर्ड की ओर से इस साल यह परीक्षा 30 मार्च से 13 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 8.5 लाख छात्रों ने परीक्षाएं दी थी। पिछले साल इस परीक्षा का परिणाम 12 मई को घोषित किया गया था, जिसमें 81.82 फीसदी छात्र सफल हुए थे।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in