पत्रकारिता में बनाना चाहते है अपना करियर तो इन बातो पर दे ख़ास ध्यान :
पत्रकारिता में इन क्षेत्रों में है अच्छी जॉब्स
पत्रकारिता का जो स्तर है वो समय के साथ बदलता रहा है. पहले पत्रकारिता सिर्फ अखबारों तक ही सिमित थी फिर समय के साथ एलेक्ट्रोमिक मीडिया आया और आज जिस तरह से देश डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ रहा है तो अब वेब मीडिया भी आ गया है. अब लोग सिर्फ अखबारों या टीवी पर ही नहीं बल्कि फ़ोन पर भी न्यूज़ देखने लगे है जिसके चलते अब वेब मीडिया बहुत तेज़ी से बढ़ रहा और अब तो सभी न्यूज़ चैनलस का खुद का आज वेब चैनल भी आ चूका है.
पहले जानते है की पत्रकारिता है क्या ?
पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ आपको दुनिया की सभी घटित खबरों के बारे में आसानी से पता चलता है चाहे आप दुनिया के किसी भी कौने में क्यों ना हो लेकिन आप हमेशा अपने आस-पास की खबरों से रुबारु रहते है वो भी इन माध्यम के जरिये रेडियो, अख़बार, टीवी या वेब.
अगर आपको पत्रकारिता में अपना करियर बनाना है तो यह सभी फ़ील्ड्स है
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
प्रिंट मीडिया
रेडियो
यहाँ भी पढ़े : बोर्ड में लाना चाहते है 90 फीसदी से भी ज्यादा मार्क्स तो इस शेड्यूल को जरूर करे फॉलो
वेब मीडिया
पब्लिक रिलेशन
पत्रकारिता करने के लिए किन बातो का ख़ास ध्यान देना जरुरी है
जितना हो सके न्यूज़ पेपर पढ़े
भाषा पर पकड़ अच्छी होनी चाहिए चाहे हिंदी हो या इंग्लिश
जी. के मजबूत करे ,उसके लिए किताबे पढ़े
कम्युनिकेशनस्किल्स अच्छी होनी चाहिए
पत्रकारिता करने के लिए क्या करे
अगर आपने 12 की परीक्षा दी है तो आप जामिआ , आई आई एम सी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन कर सकते है जो की 3 साल की है अगर आपको पोस्ट ग्रेजुएशन करना है तो वो एक साल का होगा .जिसमे आपको एक साल का डिप्लोमा मिलता है वो आप किसी भी प्राइवेट इंस्टिट्यूट से कर सकते है और अगर आपको मास्टर्स करनी है तो वो आपकी 2 साल की होगी.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in