एजुकेशन
बेंगलुरु और मैसूर के छह स्कूलों की मान्यता रद्द
बेंगलुरु और मैसूर में एक ट्रस्ट द्वारा संचालित छह स्कूलों की मान्यता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रद्द कर दी है। दरअसल इन स्कूलों को लेकर शिकायत की गई थी कि स्कूलों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अल्पसंख्यक दर्जे का प्रमाणपत्र पेश किया था।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने एक बयान में यह कहा कि उसने बेंगलूर और मैसूर में विभिन्न स्थानों पर नेशनल एजुकेशन ट्रस्ट और उसके सहयोगी ट्रस्ट्रों के द्वारा संचालित छह स्कूलों की मान्यता को समाप्त कर दिया है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
सीबीएसई के बयान के मुताबक इन स्कूलों के नाम कुछ इस प्रकार हैः-
- नेशनल अकादमी फार लर्निंग बश्वेश्वर नगर
- नेशनल पब्लिक स्कूल इंदिरा नगर
- कोरामंगला राजाजी नगर
- चौथा सेक्टर एचएसआर लेआउट आफ बेंगलूर
- एनपीएस इंटरनेशनल स्कूल विजयनगर
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in