पूरे देश में नीट-2 की परीक्षा निष्पक्ष तरीके से हुई है : सीबीएसई
सीबीएसई ने नीट-2 के प्रश्नपत्र लीक होने की खबर को ‘‘झूठ’’ बताकर खारिज कर दिया है और सीबीएसई ने कहा है कि पूरे देश में नीट-2 की परीक्षा निष्पक्ष तरीके से हुई है।
सीबीएसई ने एक बयान में यह जानकारी साझा की है कि, उत्तराखंड पुलिस द्वारा नकल कर रहे लोगों के पास से जब्त की गयी सामग्री सीबीएसई को मुहैया करायी गयी है। सीबीएसई बोर्ड ने उस सामग्री को नीट-2 के प्रश्नपत्र के साथ मिलाया है, जिसमें पाया गया है कि सामग्री प्रश्नपत्र से पूरी तरह अलग है। यह कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा अभ्यर्थियों को झूठे वादों में फंसाने का प्रयास था।
बोर्ड ने यह भी कहा कि इस बात को इसलिए दोहराया जा रहा है कि किसी भी प्रश्नपत्र के लीक होने संबंधी खबरें अलग और तथ्यों से परे हैं।
आपको बता दें, नीट की फेज1 और 2 का संयुक्त परिणाम 17 अगस्त को घोषित किया जाएगा। काउंसलिंग सेशन 18 अगस्त से 30 सितंबर तक चलने की उम्मीद की जा रही है।