एजुकेशन

Board Exam 2024: 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, अब नहीं देनी होगी दो बार बोर्ड परीक्षा

10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है। अगस्त के महीने में शिक्षा मंत्री ने नए करिकुलम फ्रेम के जरिए ये बताया था की अब स्टूडेंट्स को साल में दो बार बोर्ड परीक्षा देनी होगी।

Board Exam 2024: शिक्षा मंत्री का बड़ा फैसला, अब साल में दो बार नहीं देनी होगी बोर्ड परीक्षा 


10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है। अगस्त के महीने में शिक्षा मंत्री ने नए करिकुलम फ्रेम के जरिए ये बताया था की अब स्टूडेंट्स को साल में दो बार बोर्ड परीक्षा देनी होगी। इस फैसले के बाद स्टूडेंट्स बहुत चिंता में थे की  क्या उन्हें अब दो बार परीक्षा देनी होगी यदि वे पहले परीक्षा में फेल हो गए तो क्या वो दूसरी परीक्षा में बैठ पाएंगे।  

आपको बता दें यह फ्रेमवर्क एग्जामिनेशन सिस्टम में बदलाव करने, बोर्ड एग्जाम को ज्यादा कठिन न बनाने के साथ-साथ स्टूडेंट के पास प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। हालांकि सीबीएसई बोर्ड, यूपी-बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, एमपी बोर्ड समेत तमाम बोर्ड के स्टूडेंट में इस बात को लेकर काफी कंफ्यूज है कि क्या बोर्ड परीक्षा में पास होने के बाद भी उन्हें बोर्ड की तरफ से आयोजित दूसरी बोर्ड परीक्षा में भाग लेना होगा। अब स्टूडेंट के कंफ्यूजन पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि छात्रों के लिए साल में दो बार कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा देना अनिवार्य नहीं होगा। यह ऑप्शन मात्र स्टूडेंट के तनाव को कम करने के लिए किया गया है। एक बार परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थी को दुबारा परीक्षा में बैठना अनिवार्य नहीं है। 

Read More: CBSE Exam Date Sheet 2024: सीबीएसई बोर्ड की 10वी 12वी की डेट शीट हुई जारी

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि छात्रों के पास इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई की तरह साल में दो बार कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने का विकल्प होगा। इसमें वे अपना बेस्ट स्कोर चुन सकते हैं। लेकिन यह पूरी तरह से वैकल्पिक होगा, किसी तरह की ज़बरदस्ती नहीं होगी क्योंकि स्टूडेंट यह सोचकर तनाव ले लेते हैं कि उनका एक साल बर्बाद हो गया, उनका मौका चला गया, वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।  इसलिए केवल एक मौके के डर से होने वाले तनाव को कम करने के लिए स्टूडेंट को साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं का ऑप्शन दिया जा रहा है। 

Read More: MP Board Exam 2024 : 10वीं, 12वीं के छात्रों ने रजिस्ट्रेशन फीस में छूट देने की मांग, स्कूलों ने विभाग से लगाई गुहार

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, अब बोर्ड परीक्षाओं का उद्देश्य छात्रों में विषयों की समझ का मूल्यांकन करना होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इस नए तरीके से कोचिंग और याद रखने की आवश्यकता में कमी आएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के अलावा स्कूली शिक्षा पद्धति में और भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों के अनुसार 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान विषयों का चयन सीमित नहीं रहेगा। आने वाले दिनों में छात्रों को 11वीं और 12वीं कक्षा में अपनी पसंद के विषय चुनने की सुविधा भी मिलेगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button