दसवीं रिजल्ट के बाद एक बार जरूर पढ़े यह लेख
दसवीं के रिजल्ट के बाद स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा स्ट्रीम सिलेक्शन को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। यह वह समय होता है, जब आप अपनी पसंद से विषय चुन सकते हैं।
इस दोरान आपको कई लोग अलग-अलग विषय के फायदे और नुकसान के बारे में भी बताते हैं। आपके दोस्त व करीबी आपको वही सब्जेक्ट लेने के लिए कहेंगे, जिसमें उनकी रुचि होगी। ताकि आपका और उनका साथ बना रहे। मगर इस समय आपको दो बातों का खास ध्यान रखना है।
पहला, हर स्ट्रीम और हर सब्जेक्ट अच्छा है तथा हर स्ट्रीम और हर सब्जेक्ट बुरा भी है। यह सिर्फ हमारे नजरिए और हमारी क्षमता पर निर्भर करता है।
दूसरी बात, स्ट्रीम सिलेक्शन का फैसला लेने से पहले खुद से यह सवाल जरूर पूछें कि आपकी किस सब्जेक्ट में रुचि है? यदि आप अपनी रूचि के अनुसार स्ट्रीम सिलेक्शन करेंगे तो उस स्ट्रीम में आप अपना पूरा ध्यान दे पाओगे। कारण यह कि जहां रुचि होगी, वहीं आप अपना श्रेष्ठ दे पाएंगे। अगर एक बार आपने गलत निर्णय ले लिया, तो उसका नुकसान आपको पूरी जिंदगी चुकाना होगा।