Allahabad University News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का हिंदू देवतोओं पर विवादित बयान, FIR दर्ज
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक सहायक प्रोफेसर के खिलाफ कथित तौर पर भगवान राम और कृष्ण पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में रविवार (22 अक्टूबर) को प्राथमिकी दर्ज की गई। सहायक प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल की संयुक्त शिकायत पर रविवार शाम को प्राथमिकी दर्ज की गई।
Allahabad University News: प्रोफेसर पर लगे ये गंभीर आरोप, यूनिवर्सिटी छात्रों में फुटा गुस्सा
Allahabad University News: विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक शुभम की तहरीर पर कर्नलगंज थाना में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग में कार्यरत सहायक प्रोफेसर डॉ. विक्रम हरिजन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153-ए (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य फैलाने), 295-ए (किसी वर्ग के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कानून की धारा 66 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
प्रोफेसर पर लगे ये आरोप
सहायक प्रोफेसर हरिजन पर आरोप है कि वह अपने सोशल मीडिया एकाउंट ‘एक्स’ के माध्यम से आए दिन हिंदू समाज के देवी देवताओं पर अभद्र एवं नफरती टिप्पणी करके अपमानित करते हैं। इससे न केवल विश्वविद्यालय के छात्रों में आक्रोश है, बल्कि हिंदू समाज आहत है। डॉ. हरिजन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “यदि आज प्रभु राम होते तो मैं ऋषि शम्भुक का वध करने के लिए उनको आईपीसी की धारा 302 के तहत जेल भेजता और यदि आज कृष्ण होते तो उनको भी जेल भेजता।”
"Bhagwan Ram was a murderer."
"Bhagwan Krishna was a sexual harraser."
– Words of Allahabad University Professor, Dr. Vikram
Tweet link: https://t.co/rJrc1WIQrt
Archive link: https://t.co/gWSV5zSorA
CC: @prayagraj_pol @Uppolice @myogiadityanath pic.twitter.com/yRafi0k6po
— Treeni (@_treeni) October 23, 2023
यूनिवर्सिटी के छात्रों में गुस्सा
प्रोफेसर यहीं नहीं रुके उन्होंने भगवान कृष्ण के लिए भी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, यदि आज कृष्ण होते तो महिलाओं के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट के केस के लिए उनको भी जेल में भेजता। प्रोफेसर की इस विवादित टिप्पणी के खिलाफ जहां यूनिवर्सिटी के छात्रों में गुस्सा है तो वहीं बजरंग दल से लेकर तमाम हिंदू संगठन भी प्रोफेसर के खिलाफ सड़कों पर उतर आए।
“विश्वविद्यालय प्रशासन उचित कदम उठाए”
बजरंग दल के संयोजक शुभम कुशवाहा ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. विक्रम ने हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करके हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने पुलिस से प्रोफेसर को गिरफ्तार करने और विश्वविद्यालय प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की।
Read More:Delhi University protest: पहली बार ‘डीयू’ में स्टूडेंट्स और टीचर्स मिलकर कर रहे हैं विरोध
प्रोफेसर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग
इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद भी आक्रोशित है। विश्व हिंदू परिषद ने भी प्रोफेसर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। प्रांत संगठन मंत्री नितिन ने कहा कि ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करके हिंदू समाज को उद्वेलित किया जा रहा है। यह सुनियोजित है। समाज में अशांति फैलाने के लिए ऐसी टिप्पणी की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस तत्काल कानूनी कार्रवाई करे। बता दें कि प्रोफेसर की ओर से इस तरह की टिप्पणी पहली बार नहीं की गई है। इससे पहले भी वो इस तरह की विवादित टिप्पणी कर चुके हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com