RBI के द्वारा स्थापित इंस्टीट्यूट दाखिला पाने का मौका
पुणे में स्थित प्रतिष्ठित संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंक मैनेजमेंट ने दो साल के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा मैनेजमेंट में दाखिला पाने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
दरअसल एनआईबीएम इंस्टीट्यूट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा स्थापित है साथ ही इस इंस्टीट्यूट को बैंकिंग और फाइनेंस में सबसे अच्छे इंस्टीट्यूशंस में से एक माना जाता है।
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा मैनेजमेंट में दाखिला पाने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50 फीसदी मार्क्स के साथ बेचलर्स डिग्री होनी जरूरी है। साथ ही बेचलर्स के फाइनल ईयर में पढ़ रहे छात्र या फिर फाइनल के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं।
योग्य उम्मीदवार एनआईबीएम की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.nibmindia.org/ पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है और एप्लीकेशन जमा कराने की आखिरी तारीख 20 मार्च, 2017 है।
CAT 2016/ATMA (2017)/CMAT (2017) के स्कोर्स के आधार पर शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों को अप्रैल 2017 में राइटिंग एबिलिटी टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।