भारत
उत्तर-पूर्व भारत भूकंप के झटकों से हिला

सोमवार सुबह उत्तर-पूर्व भारत दो बार भूकंप के झटकों से हिला। पहला झटका 4 बजकर 35 मिनट पर लगा, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 मापी गई, वही दूसरा झटका 9 बजकर 27 मिनट पर आया। सूत्रों के मुताबिक यहाँ जान माल की हानि हुई है।
बचाव सुरक्षा के लिए घटनास्थलों पर एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रिस्पउंस फोर्स) की टीमें पहुंच गई हैं।
भूकंप का केंद्र इंफाल से 33 कि.मी दूर और 17 कि.मी नीचे मापा गया।
कहां-कहां महसूस किये गए भूंकप के झटके- मणिपुर, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, वेस्ट बंगाल, झारखंड, बिहार और सिक्किम।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टविट् कर जानकारी दी कि उन्होंने असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई से बात की और हालत का जायजा लिया।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at