नहीं दिया कोई इन्टरव्यू : अजीत डोभाल
हाल ही में एक अखबार में छपे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के इन्टरव्यू पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। अजीत डोभाल ने अब इस खबर और इन्टरव्यू को नकार दिया है, उनका कहना है कि उन्होंने न तो कोई इन्टरव्यू दिया और न ही वार्ता रद्द हुई।
गौरतलब है कि, इस इन्टरव्यू में अजीत डोभाल से पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर भारत के आगे के विचारों के बारे में पूछा गया था।
जिसके जवाब में डोभाल का कहना था की पाकिस्तान को लेकर भारत की एक ही रणनीति है, कि जब तक पाकिस्तान पठानकोट पर हमला करने वाले गुनहगारों के ऊपर कड़ी कार्रवाई नहीं करेगा तब तक भारत को संतुष्टि प्राप्त नहीं होगी, और न ही तब तक भारत पाकिस्तान से कोई शांति वार्ता करेगा।