विदेश

महात्मा गांधी पर दिया गलत बयान फंसे रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से विवादों में घिर गए है। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर महात्मा गांधी का हवाला देते हुए एक पोस्ट डाला।

जिसे लेकर अमेरिकी मीडिया का कहना है कि इसका कोई सबूत नहीं कि भारतीय नेता महात्मा गांधी ने कभी भी इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया।

donaldtrump

ट्रंप इंस्टाग्राम पर अपने समर्थकों की एक फोटो पोस्ट की है जिस पर लिखा है की, “पहले उन्होंने आपको नजरंदाज किया। उसके बाद वे आप पर हंसे, उसके बाद उन्होंने आपसे संघर्ष किया, उसके बाद आप जीत गए- महात्मा गांधी।” ट्रंप की यह फोटो अल्बामा में एक प्रचार स्थल की है जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक दिख रहे हैं।

#MakeAmericaGreatAgain #Trump2016 #TrumpTrain

A photo posted by Donald J. Trump (@realdonaldtrump) on

जिसे देखकर ट्रंप विरोधी लॉबी जल्द ही सोशल मीडिया पर उनके विरोध में टिप्पणी करने लगी। अमेरिका की एक शीर्ष राजनीतिक वेबसाइट ‘द हिल’ ने कहा, ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं कि गांधी ने कभी इस वाक्य का इस्तेमाल किया जिसे उद्धृत किया जा रहा है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button