दिल्ली

UPSC Coaching Centre Accident: दिल्ली कोचिंग हादसे पर आया विकास दिव्‍यकीर्ति का जवाब, जानिए क्या कुछ उन्होंने कहा..

दिल्ली नगर निगम (MCD) ने ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद अब कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अब तक दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया है।

UPSC Coaching Centre Accident: MCD की बड़ी कार्रवाई अब तक 13 कोचिंग सेंटर सील, जानिए राव आईएएस ने क्या कहा?


UPSC Coaching Centre Accident: दिल्ली के राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे ने देशभर में हड़कंप मचा दिया है। इस घटना में तीन स्टूडेंट्स की मौत हो चुकी है। बेसमेंट में बारिश का पानी भरने की वजह से ये हादसा हुआ है। 27 जुलाई को दिल्ली के राव कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में मरने वालों में एक नाम नेविन डेल्विन का भी था। नेविन के पिता ने घटना के ज़िम्मेदारों के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की है। नेविन के पिता ने मुआवजे के रूप में मिलने वाले 10 लाख रुपये को भी ठुकरा दिया है। उनका कहना है कि हम इन पैसों का क्या करेंगे। बता दें कि वीके सक्सेना ने कोचिंग सेंटर हादसे में जान गंवाने वाले तीनों स्टूडेंट्स के परिवारों को 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की थी।

हादसे पर आया विकास दिव्‍यकीर्ति का जवाब

दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर चलाने वाले शिक्षक विकास दिव्‍यकीर्ति ने ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सर्किल में हुए हादसे पर दुख जताया है। हादसे पर देर से जवाब देने को लेकर उन्होंने कहा है कि अधूरी जानकारी के आधार कुछ कहना नहीं चहते थे। वहीं अपने जवाब में उन्होंने आगे कहा कि, मृतक छात्रों के परिवारों से हमारा प्रत्यक्ष परिचय नहीं है किंतु दुख की इस घड़ी में हम पूरी तरह उनके साथ हैं। यदि हम किसी भी तरह उनके लिये कुछ कर सकेंगे तो कृतज्ञता महसूस करेंगे। इस दुर्घटना को लेकर विद्यार्थियों में जो रोष दिख रहा है, वह पूरी तरह न्यायसंगत है। बहुत अच्छा होगा यदि इस रोष को सटीक दिशा मिले और सरकार कोचिंग संस्थाओं के लिये निश्चित दिशानिर्देश लागू करे। इस संबंध में हम सरकार के साथ सक्रिय सहयोग करने को तत्पर हैं।’

हम इस मुआवजे का क्या करेंगे?

28 साल के बेटे नेविन को कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुए हादसे में जान गंवाने के बाद पिता दुखी हैं। उन्होंने कहा कि हम मुआवज़े से क्या करेंगे? नेविन वापस नहीं आएगा। हम सिर्फ यह चाहते हैं कि कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में युवा जीवन बर्बाद न हो। उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से घोषित मुआवज़े को सिर्फ स्वीकार नहीं करने की बात कही है।

चार साल पहले दिल्ली आया था नेविन

नेविन डेल्विन चार साल पहले दिल्ली आया था। वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पीएचडी करने के लिए दिल्ली आया था और मई में सिविल सेवक बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए राव आईएएस स्टडी सर्किल ज्वाइन किया था। डेल्विन का पोस्टमार्टम सोमवार को पूरा हो गया और उसका शव उसके परिवार को सौंप दिया गया।

MCD की बड़ी कार्रवाई अब तक 13 कोचिंग सेंटर सील

दिल्ली नगर निगम (MCD) ने ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद अब कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अब तक दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया है। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि ‘बेसमेंट’ में अवैध रूप से संचालित प्रतिष्ठानों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read More: Howrah Mumbai Mail Accident: मालगाड़ी से भिड़ी हावड़ा-मुंबई मेल, 2 की मौत कई लोगों घायल

कोचिंग सेंटर ने क्या कहा?

राव आईएएस स्टडी सर्कल कोचिंग इंस्टीट्यूट की ओर से हादसे में तीन छात्रों की दुखद मौत से संबंधित एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कोचिंग संस्थान ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतक छात्र और छात्राओं के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जताई है। कोचिंग संस्थान ने तीनों छात्रों के लिए शोक जताते हुए कहा है कि वो दुख की इस घड़ी में उनके परिवारों के साथ खड़े हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button