दिल्ली

Manish Sisodia Latest News: CBI की स्पेशल कोर्ट में हुई मनीष सिसोदिया की पेशी, इन आरोपियों को मिली जमानत

सीबीआई ने इन चार आरोपियों के साथ पांच के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया था। इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कोर्ट में पेश हुए थे।

Manish Sisodia Latest News: सीबीआई ने नहीं किया जमानत का विरोध, 19 अक्टूबर को होगी सुनवाई


अदालत ने बुधवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले में चार आरोपियों को जमानत दे दी। इन आरोपियों को जांच के दौरान सीबीआई ने गिरफ्तार नहीं किया था। सीबीआई ने इन चारों समेत पांच आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है। मामले की सुनवाई के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया को पेश किया गया।

Manish Sisodia Latest News: राउज एवेन्यू कोर्ट के एक सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में चार आरोपियों को जमानत दे दी है। सीबीआई ने इन आरोपियों को जांच के दौरान गिरफ्तार नहीं किया था। स्पेशल सीबीआई जज एमके नागपाल ने आरोपी राजेश जोशी, दामोदर प्रसाद शर्मा, प्रिंस कुमार और अर्जुन पांडेय को नियमित जमानत दी है।

Read more: Bihar News: नीतीश के प्रति अमित शाह के बदले सुर, जदयू की ओर से भी कम होने लगी कड़वाहट

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कोर्ट में हुए पेश

सीबीआई ने इन चार आरोपियों के साथ पांच के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया था। इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कोर्ट में पेश हुए थे। अदालत ने सीबीआई को सभी आरोपियों को आरोप पत्र से जुड़े दस्तावेज देने का निर्देश दिया।

सीबीआई ने नहीं किया जमानत का विरोध

चारों आरोपी सीबीआई की जांच के दौरान गिरफ्तार नहीं किए गए थे। इसके अलावा सीबीआई ने इनकी जमानत का विरोध नहीं किया था। इससे पहले इन आरोपियों को एक लाख रुपये का जमानत बांड भरने पर अंतरिम जमानत दी गई थी।

19 अक्टूबर को होगी सुनवाई

अदालत के निर्देश के अनुसार, सीबीआई ने आरोपी के वकील को आरोप पत्र की हार्ड कॉपी प्रदान कीं, जिन्होंने इसके लिए आवेदन दायर किया था। मामला 19 अक्टूबर के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button