Lav Kush Ramleela 2024: लाल किला मैदान में गणेश पूजन के साथ रामलीला का हुआ शुभारंभ, प्रसिद्ध ब्राह्मणों के द्वारा हुई पूजा-अर्चना
विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने बताया कि ऐतिहासिक लालकिला मैदान में वीरेंद्र सचदेवा अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश भाजपा, श्री किशोर मकवाना चेयरमैन, एनसीएससी के कर कमलो से काशी एवं मथुरा के विद्वान पंडितो ने प्रथम पूज्य बाबा गणपति का पूजन संपन्न कराया।
Lav Kush Ramleela 2024: लीला में आए सभी अतिथियों ऐसे हुआ स्वागत, जानिए रामलीला कमेटी के प्रेसिडेंट ने क्या बताया
Lav Kush Ramleela 2024: लव कुश रामलीला कमेटी में प्रथम पूज्य बाबा गणपति का पूजन संपन्न कराया। कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने बताया कि रामलीला मंचन समारोह 03 से 13 अक्टूबर 2024 तक होगा। दशहरा पर्व 12 अक्टूबर 2024 को पूरे देश में मनाया जाएगा। अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि पूज्य बाबा गणपति का पूजन समारोह सतीश उपाध्याय वाइस चेयरमैन एनडीएमसी, शाहनवाज हुसैन भाजपा प्रवक्ता, दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन, पहलाद सिंह साहनी विधायक, विजेंद्र गुप्ता विधायक भाजपा, दिल्ली नगर निगम सदन के नेता मुकेश गोयल, विकास टांक निगम पार्षद, जयप्रकाश जेपी पूर्व महापौर दिल्ली, अलका लांबा पूर्व विधायक, अध्यक्ष भाजपा दिल्ली प्रदेश के कर कमलो से संपन्न हुआ।
प्रसिद्ध ब्राह्मणों द्वारा पूजा-अर्चना हुई
वृंदावन, मथुरा, दिल्ली के प्रसिद्ध ब्राह्मणों द्वारा मंत्रों के साथ विधिवत तरीके से पूजार्चना से हुई। कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का पटका, स्मृति चिन्ह, शक्ति की प्रतीक गदा भेंट कर सम्मान किया गया।
लीला में आए सभी अतिथियों ऐसे हुआ स्वागत
लीला के जनरल सेक्रेट्री सुभाष गोयल ने बताया आज की लीला में मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारो ने अभिनय किया। लीला में आए हुए सभी अतिथियों को पटका स्मृति चिन्ह, शक्ति की प्रतीक गदा भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर कमेटी के सत्य भूषण जैन , सौरव गुप्ता, संदीप भूटानी, देवेंद्र चौधरी, प्रवीण सिंगल, अंकुर गोयल, संजय वर्मा आदि सम्मिलित हुए।
जानिए रामलीला कमेटी के प्रेसिडेंट ने क्या बताया
वहीं रामलीला कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने बताया रामेश्वरम धाम की थीम पर बने विशाल मंच पर गणेश पूजन से शुरू हुई लीला में सर्वप्रथम शिव पार्वती प्रसंग , नारद मोह, से लेकर रावण वेदवती संवाद तक की लीला का मंचन हुआ।
लीला से पूर्व ये कार्यक्रम भी होगें
लव कुश रामलीला कमेटी महामंत्री श्री सुभाष गोयल ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि लीला से पूर्व संत त्रिलोचन दास जी महाराज का प्रवचन कार्यक्रम, विख्यात भजन गायक श्री कन्हैया मित्तल द्वारा खाटू श्याम की भजन संध्या होगी इसी के साथ महाराज श्री अनिरूद्वाचार्य जी के प्रवचन, भजन कार्यक्रम भी होगा।
ये नेता निभाएंगें महा-बलशाली मेघनाद का किरदार
प्रेस वार्ता में आप पार्टी के नेता श्री बृजेश गोयल ने बताया कि मैं लव कुश के मंच पर दशानन रावण पुत्र महा-बलशाली मेघनाद का किरदार निभाउंगा, यह किरदार चुनौती पूर्ण है इसके लिए मैं अभी से तैयारी कर रहा हूँ। कमेटी ने इस पात्र के लिए चुना मैं सभी धन्यवाद करता हूँ। आर्मी बेक ग्राउण्ड से आयी मेजर शालू वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि लीला में महाराज दशरथ की महारानी केकेई का महत्वपूर्ण किरदार निभाना यकीनन मेरे लिए बहुत अहम है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com