दिल्ली

Kanwar Yatra 2024: इस बार दिल्ली में लगाए जाएंगे 200 कांवड़ शिविर, राजस्व मंत्री का जिला प्रशासन को सख्त निर्देश

Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राजस्व मंत्री आतिशी ने दिल्ली में सभी जिला अधिकारियों और विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ कांवड़ शिविर की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।

Kanwar Yatra 2024: सावन महीने में हरिद्वार से जल लेने जाते हैं कांवड़िए, दिल्ली में सुरक्षा के पूरे इंतजाम

दिल्ली में होने वाली कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को राजस्व मंत्री आतिशी ने दिल्ली में सभी जिला अधिकारियों और विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ कांवड़ शिविर की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। 22 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए सरकार ने पहले ही कमर कस ली है।

लगाए जाएंगे 200 कांवड़ शिविर Kanwar Yatra 2024

आपको बता दें कि दिल्ली में इस साल 200 कांवड़ शिविर लगाए जाएंगे। पूर्वी दिल्ली, उत्तरी पूर्वी दिल्ली व शाहदरा जिला दिल्ली में कांवड़ियों के प्रवेश का केंद्र होगा। इन तीनों जिलों में ज्यादा शिविर लगाए जाएंगे, ताकि किसी को परेशानी न हो।

Read More:- Bado Badi Song: यूट्यूब ने डिलीट किया चाहत फतेह अली खान का बदो बदी सॉन्ग, एक महीने में मिल चुके थे 128 मिलियन व्यूज, जानिए क्या है वजह

जिला प्रशासन को राजस्व मंत्री का सख्त निर्देश Kanwar Yatra 2024

राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि इस साल भी दिल्ली सरकार कांवड़ियों की सुविधाओं के लिए कांवड़ कैंप लगवायेगी। कांवड़ कैंप में कांवड़ियों की सुविधाएं सुनिश्चित की जाएगी। कांवड़ियों के लिए शिविर में वाटर प्रूफ टेंट, फर्नीचर, शौचालय, पानी, मेडिकल की सुविधा रहेगी। इसके अलावा मंत्री आतिशी ने कहा कि सभी जिला प्रशासन को कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कदम उठाने का निर्देश दिए गए हैं।

सावन में हरिद्वार से जल लेने जाते हैं भक्त Kanwar Yatra 2024

गौरतलब है कि सावन महीने में लाखों श्रद्धालु हरिद्वार जल लेने के लिए जाते हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार जगह-जगह कांवड़ शिविर लगाती है। कांवड़ शिविर में कांवड़ियों के रुकने और आराम करने की सुविधा मुहैया करवाई जाती है। इस साल भी दिल्ली में कांवड़ियों की सुविधा के लिए लगभग 200 कांवड़ शिविर लगाये जायेंगे।

We’re now on WhatsApp. Click to join

कांवड़ियों को मिलेंगी ये सुविधाएं Kanwar Yatra 2024

मंत्री आतिशी ने कहा कि पूर्वी दिल्ली, उत्तरी पूर्वी दिल्ली और शहादरा जिले में कांवड़ियों के एंट्री-एग्जिट पॉइंट होता है। ऐसे में भीड़ नियंत्रण के लिए सबसे ज्यादा शिविर लगाए जाएंगे। कांवड़ियों की सुविधाओं के लिए स्थानीय डिस्पेंसरियों को शिविरों से जोड़ा जाएगा। आपातकालीन स्थिति के लिए कैट्स एंबुलेंस की उपलब्धता होगी। इसके अलावा अस्पतालों को इलाज के लिए विशेष प्रबंध करने का निर्देश दिए जाएंगे। राजस्व मंत्री आतिशी ने सभी जिलाधिकारियों को कांवड़ शिविर से जुड़ी तैयारियों की हर सप्ताह रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button