GST Meeting 2024: सरकार बनने के बाद दिल्ली में पहली बार 22 जून को अहम मुद्दों पर होगी चर्चा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी मीटिंग
GST Meeting 2024: केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक 22 जून को दिल्ली में होगी। जीएसटी काउंसिल के सचिवालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इसकी पुष्टि की है।
GST Meeting 2024: बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है ये बैठक, क्या जीएसटी रेट्स में बदलाव करेगी सरकार?
केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक 22 जून को दिल्ली में होगी। जीएसटी काउंसिल के सचिवालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इसकी पुष्टि की है। बजट से पहले GST से जुड़े अहम मुद्दों पर परिषद पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा कारोबारियों के लिए कंप्लायंस आसान बनाने पर जोर रहेगा। इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर की दिक्कतों को दूर करने पर फैसला संभव है। GST Meeting 2024 आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद यह परिषद की पहली बैठक होगी।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए गये थे और सीतारमण ने 9 जून को नई मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी। गौरतलब हो कि जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक 7 अक्टूबर, 2023 को हुई थी। इस बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री शामिल हुए थे। GST Meeting 2024 जीएसटी से सरकार की कमाई लगातार बढ़ रही है। वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल और मई में जीएसटी कलेक्शन में जोरदार उछाल देखने को मिला। वित्तवर्ष के पहले महीने यानी अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड उछाल दर्ज की गई थी। यह पहली बार 2 लाख करोड़ के पार गया था।
बहुत महत्वपूर्ण रहने वाली है ये बैठक GST Meeting 2024
जीएसटी काउंसिल की ये बैठक बहुत महत्वपूर्ण रहने वाली है। क्योंकि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी अपने दम पर केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में नाकाम रही है। सहयोगियों के समर्थन से सरकार चल रही है। चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष ने मौजूदा जीएसटी सिस्टम को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस ने तो अपने मैनिफेस्टो जीएसटी 2.0 लाने का वादा किया था। चुनावी नुकसान के बाद मोदी सरकार पर भी जीएसटी रेट्स के सरलीकरण के साथ टैक्स का बोझ घटाने का दबाव है।
क्या जीएसटी रेट्स में बदलाव करेगी सरकार GST Meeting 2024
वित्त वर्ष 2024-25 के पहले ही महीने में जीएसटी कलेक्शन पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करते हुए 2.10 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है। एक जुलाई 2017 से शुरू हुए जीएसटी के दौर में ये पहला मौका था जब 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जीएसटी वसूली में सफलता मिली है। मई के महीने में 1.73 लाख करोड़ जीएसटी कलेक्शन रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या चुनावी नुकसान के बाद सरकार जीएसटी रेट्स में बदलाव करेगी। जीएसटी रेट्स को तर्कसंगत बनाने को लेकर उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना में बनी कमिटी अभी तक अपनी सिफारिश नहीं सौंप पाई है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
जीएसटी से अमीरों को लाभ ज्यादा GST Meeting 2024
हाल ही में ब्रोकरेज हाउस एम्बिट कैपिटल ने जीएसटी को लेकर रिसर्च पेपर जारी किया है जिसमें कहा गया है कि जीएसटी रेट को तर्कसंगत (Rationalization) बनाने का ये सही समय है। नेशनल इंस्टीच्युट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी के मुताबिक, जिन उत्पादों पर जीएसटी छूट दिया जा रहा है उसका बड़ा फायदा कम आय वाले वर्ग से ज्यादा अमीर परिवारों को हो रहा है। गरीबों के कंजम्पशन बास्केट में शामिल आइटम्स में से 20 फीसदी से भी कम आइटम्स पर जीएसटी छूट मिलता है। जबकि अमीरों के कंजम्पशन बास्केट के आइटम्स में ज्यादा सामानों पर जीएसटी छूट का प्रावधान मौजूदा समय में है।
इन मुद्दों पर रहेगा फोकस GST Meeting 2024
आपको बता दें कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में बायर और सप्लायर के बीच इनपुट टैक्स क्रेडिट विवाद को दूर करने पर फोकस होगा। सप्लायर के जीएसटी पेमेंट नहीं करने पर अभी बायर का ITC होल्ड हो जाता है। जीएसटी काउंसिल में ऑनलाइन गेमिंग को लेकर भी चर्चा संभव हो सकती है। मई, 2024 में ग्रॉस GST कलेक्शन 1.73 लाख करोड़ रुपये रहा है। मई माह के टैक्स कलेक्शन में सालाना आधार पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। चालू वित्त वर्ष (2024-25) में मई, 2024 तक ग्रॉस GST कलेक्शन 3.83 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो सालाना आधार पर 11.3 फीसदी की बढ़ोतरी है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com