ED Raid Mp Sanjay Singh Residence:’आप’ नेता संजय सिंह के आवास पर ED का छापा, सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर कसा तंज
दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार (4 अक्टूबर) को आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह के घर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की। ईडी अधिकारियों ने बताया है कि इस मामले से जुड़े कुछ अन्य लोगों के यहां पर भी छापेमारी की गई है। आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थित घर पर हुई छापेमारी पर उनके पिता और आप नेताओं के बयान भी सामने आए हैं।
ED Raid Mp Sanjay Singh Residence:’आप’ ने कहा अडानी मुद्दा उठाने पर हुई कार्रवाई, तो दोनों पार्टीयों में छिड़ी जुबानी जंग
ED Raid Mp Sanjay Singh Residence: प्रवर्तन निदेशालय के अफसर सुबह-सुबह आम आदमी पार्टी सांसद के आवास पहुंच गए। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ईडी की छापेमारी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में हो रही है। ईडी 2020 दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है। आम आदमी पार्टी ने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि ‘पार्टी इससे डरने वाली नहीं है।’ पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा, ‘यह सिर्फ पीएम मोदी का डर है क्योंकि संजय सिंह लगातार उनके और अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाते रहे हैं। इसी साल फरवरी में आबकारी घोटाले के आरोप में सीबीआई ने तत्कालीन उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने भी उनपर केस कर रखा है। उसी मामले में जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।
आप ने कहा अडानी मुद्दा उठाने पर हुई कार्रवाई
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि संजय सिंह लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कारोबारी गौतम अदाणी का मुद्दा उठा रहे थे। उनके ऊपर इसी वजह से छापेमारी की गई है।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तानाशाही चलाने की कोशिश कर रहे हैं। हम लोग इस मुद्दे को उठाते रहेंगे। बता दें कि संजय सिंह ने राज्यसभा में अदाणी मामले का मुद्दा उठाया था। उन्हें इस पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सांसदों का समर्थन भी मिला था।
छापेमारी पर संजय सिंह के पिता बोले
आप सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी पर उनके पिता ने कहा कि विभाग अपना काम कर रहा है। हम उनका सहयोग करेंगे। मैं उस समय का इंतजार करूंगा जब उन्हें मंजूरी मिलेगी।
सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर कसा तंज
शराब नीति मामले में ईडी की कार्रवाई पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके घर पर कुछ भी नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि साल 2024 के चुनाव आ रहे हैं। वे जानते हैं कि वे हार जाएंगे। ये उनके हताश प्रयास हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे। ईडी, सीबीआई जैसी सभी एजेंसियां एक्टिंग हो जाएंगी।
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal on Enforcement Directorate raid on AAP leader Sanjay Singh in liquor policy case
"…Nothing will be found at his residence. 2024 elections are coming and they know that they will lose. These are desperate attempts by them. As elections near,… pic.twitter.com/s3Uz5HS8MD
— ANI (@ANI) October 4, 2023
आप प्रवक्ता का ईडी की आड़ में अडानी पर निशाना
ईडी की छापेमारी पर आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि ईडी की छापेमारी संजय सिंह के अडानी मुद्दे और उनकी कंपनी में निवेश किए गए काले धन के बारे में मुखर रहने का नतीजा है। न तो उन्हें पहले कुछ मिला, न ही अब कुछ मिलेगा। हममें से कोई भी नहीं डरता।
#WATCH | Delhi: On ED raids at the residence of AAP MP Sanjay Singh, National Spokesperson AAP Reena Gupta says "Since Sanjay Singh was continuously raising questions on the issue of PM Modi and Adani, this is the reason why raids are being conducted at his residence. Nothing was… pic.twitter.com/7USX2JhIhW
— ANI (@ANI) October 4, 2023
Read More: Raids: झारखंड में शराब घोटाले मामले में ईडी की रेड, 34 ठिकानों पर की छापेमारी
ईडी की रेड पर बोले वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि उन्होंने इस शराब नीति के जरिए करोड़ों कमाए। आज जांच एजेंसी ने छापेमारी की है। इस मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके कट्टर ईमानदार नेताओं के चेहरे बेकनाब होंगे। इन्होंने दिल्ली की जनता को लूटा है। चार्जशीट में पहले से संजय सिंह का नाम था।
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली के शराब घोटाले में AAP सांसद संजय सिंह के यहां आज जांच एजेंसी ने छापेमारी की है। इस मामले में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और उनके कट्टर ईमानदार नेताओं के चेहरे… pic.twitter.com/cENzKggLkk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com