दिल्ली

CNG station: CNG भरवाने को लेकर हुआ विवाद, युवक को डंडे से पीटकर की हत्या

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सीएनजी पंप पर लाइन में लगने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की पीट-पीटकर ह्त्या कर दी गई।

CNG station: हत्या में शामिल दो युवक गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी


CNG station: नोएडा के एक सीएनजी स्टेशन पर मामूली कहासुनी में कुछ दबंगों ने एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी। CNG भरवा रहे अमन कसाना के सामने दबंगों ने अपनी गाड़ी लगा दी। जिसको लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद दबंगों ने लाठी दंडों से लैस लड़के बुलाए। जिसके बाद दबंगों ने उसे इतना पीटा कि उसकी जान ही चली गई। मृतक अमन कसाना अपने घर का इकलौता चिराग था। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दबंग जब युवक को पीट रहे थे, तब बुआ के लड़के ने आरोपियों के सामने हाथ जोड़े कि उसे जाने दो, लेकिन दबंगों का दिल नहीं पसीजा और उसे इक कदर पीटा की उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दबंगों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया है। ये घटना थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र में हुई।

युवक पर डंडे से किया वार

पुलिस के मुताबिक थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के अंतर्गत सीएनजी पंप, खेड़ा चौगानपुर पर अमन पुत्र राम कुमार अपनी कार में सीएनजी भरवाने के लिए आए थे। तभी उनका लाइन में लगने को लेकर अजय उर्फ अज्जू पुत्र संजय से विवाद हो गया, जिस पर अजय उर्फ अज्जू ने अपने मित्र अंकुश और ऋषभ के साथ मिलकर सीएनजी पंप के बाहर अमन के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अमन को घायल अवस्था में अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।

हत्या की ये घटना सोमवार देर रात की

हत्या की ये घटना सोमवार देर रात ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-तीन थाना क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुर इलाके की है। यहां सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर गाजियाबाद का 22 साल का निवासी अमन सीएनजी भरवाने के लिए आया था। हालांकि, यहां कतार में लगने के लिए उसका विवाद खैरपुर गुर्जर के निवासी अजय से हो गया।

Read More: Summer Workout Tips: अगर धूप में करते हैं एक्ससाइज, तो इन बातों को जरूर जान लें

हत्या में शामिल अजय और ऋषभ गिरफ्तार

पुलिस ने जानकारी दी है कि अमन के परिजनों की शिकायत के आधार पर प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्या की वारदात में शामिल अजय और ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। अजय की कार से वारदात में इस्तेमाल डंडा भी बरामद कर लिया है और तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button