Bomb Threat In Delhi School: एक बार फिर दिल्ली में स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने बिल्डिंग को कराया खाली, जांच जारी
Bomb Threat In Delhi School: दक्षिणी दिल्ली के ग्रैटर कैलाश स्थित समरफील्ड स्कूल को धमकी भरा मेल मिला है। इस मेल में स्कूल में बम रखे होने की बात कही गई है। यह ईमेल रात करीब 12.30 बजे किया गया था।
Bomb Threat In Delhi School: मई में भी 150 स्कूलों को बम की मिली थी झूठी धमकी
दक्षिणी दिल्ली के ग्रैटर कैलाश स्थित समरफील्ड स्कूल को धमकी भरा मेल मिला है। इस मेल में स्कूल में बम रखे होने की बात कही गई है। यह ईमेल रात करीब 12.30 बजे किया गया था। स्कूल प्रशासन ने जब ईमेल देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने स्कूल को खाली कराकर जांच शुरू कर दी है। Bomb Threat In Delhi School पुलिस के मुताबिक, स्कूल में बम रखे होने की ये धमकी हॉक्स लग रही है। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश स्थित स्कूल में बम की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने तुरंत स्कूल परिसर को खाली कराया और जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि यह एक फर्जी धमकी थी। ईमेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है। Bomb Threat In Delhi School पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है।
प्रिंसिपल ने कही ये बात Bomb Threat In Delhi School
समर फील्ड्स स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी अग्रवाल ने बताया हमें देर रात एक ईमेल मिला, जिसे आज सुबह चेक किया गया। एसओपी के अनुसार, हमने ईमेल प्राप्त होने के 10 मिनट के भीतर छात्रों को निकाल लिया। हमने पुलिस और जिला प्रशासन को सूचित किया। हम पुलिस के आभारी हैं कि उन्होंने हमारा भरपूर समर्थन किया क्योंकि वे तुरंत आ गए। यहां शायद ही कोई छात्र है, हम बस कुछ अभिभावकों के आने और अपने बच्चों को लेने का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस और बम निरोधक दस्ता यहां मौजूद है और वे जांच कर रहे हैं परिसर अभिभावकों के बीच बिल्कुल भी घबराहट नहीं थी।
#WATCH | Principal of Summer Fields School, Shalini Agarwal says, "We received an email late at night which was checked early morning today. As per the SOP, we evacuated the students within 10 minutes of receiving the email. We informed the police and district administration, and… https://t.co/GWTq6ejMYj pic.twitter.com/D6MuZmU6lr
— ANI (@ANI) August 2, 2024
मई में भी 150 स्कूलों को बम की मिली थी झूठी धमकी Bomb Threat In Delhi School
आपको बता दें कि इससे पहले मई महीने में राजधानी और पड़ोसी नोएडा के कम से कम 150 स्कूलों को बम की झूठी धमकी मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने बुधवार को स्कूलों को एक परामर्श जारी कर उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनके आधिकारिक आईडी पर प्राप्त ई-मेल को समय से देख लिया जाए।
We’re now on WhatsApp. Click to join
कई महीने से जारी है अफवाह फैलाने का काम Bomb Threat In Delhi School
दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में पिछले कई महीनों से स्कूल, हवाई अड्डों, संग्रहालयों और विमानों में लगातार बम धमाके की अफवाह सामने आ रही है। कुछ मामलों को छोड़कर कई मामलों में पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। पिछले दिनों दिल्ली के 100 से अधिक स्कूलों को एक साथ ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस ने पड़ताल करते हुए ईमेल को रूस का बताया था, लेकिन उससे आगे की तफ्तीश सामने नहीं आई।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com