चाहते है टैनिंग फ्री स्किन तो इस्तेमाल करें यह स्क्रब
गर्मी का मौसम आने वाला हैं। गर्मी आऩे के साथ ही हमारे लिए मुसीबतें भी लेकर आती है जैसे रंग काला होना, खाने के लिए परेशानी क्योंकि हम गर्मी में हम सबकुछ नहीं खा पाते जैसे कि हम ठंड के दिनों में खा पाते हैं। गर्मी के दिन में जलती धूप हमारे चेहरे पर बहुत असर करती है। जिसके कारण हमारे चेहरे पर टैनिंग पड़ने लगती है। कई बार किसी अच्छी पार्टी में जाना होता है तो आप अपने चेहरे की टैनिंग को लेकर ही परेशान हो जाती है। तो अगर आप भी है टैनिंग फ्री स्किन तो अपनाये के टिप्स ।
ऐसे गर्मी में रोजाना भरपूर मात्रा मे पानी पीएं जिससे आपकी स्कीन दमकती रही। इसके साथ ही फैश स्क्रब और किल्नअप किया करें। जिससे आपके चेहरे पर ज्यादा टैनिंग न पड़े।
गर्मियों के लिए खास गुलाब स्क्रब
गुलाब स्क्रब को आप आसानी से अपने घर पर भी बना सकते हैं। इस स्क्रब के कारण आपकी स्किन गुलाब की गुलाबी लाली की तरह चमकेगी।
सामग्री और विधि
कुछ गुलाब की पत्तियां और चीनी
एक गुलाब का फूल लें और उसकी पत्तियों को सावधानीपूर्वक अलग कर लें। इसके बाद गुलाब की 10 से 12 पत्तियां, एक कप चीनी के लिए पर्याप्त है।
अब एक कप चीनी लें।
दोनों को मिला लें और एक मिक्सर में अच्छे से मिला लें यानि की दोनों के ग्रैंड कर लें।
अब इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाएं इसके साथ ही आप इसे अपनी बॉडी पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप जैसे रोज कुछ मिनटों तक करती है तो आपकी टैनिंग सही हो जाएगी।
प्रतिदिन स्क्रब इस्तेमाल है क्या होगा फायदा
प्रतिदिन इस स्क्रब का इस्तेमाल से शरीर की मृत त्वचा निकल जाती है।
पिम्मल और दाने होने से बचाता है इसके साथ ही छिद्रों को खोल देता है।
गुलाब में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है जो त्वचा को प्रभावी ढंग से टैनिंग से मुक्त करता है।