चाहते है टैनिंग से छुटकारा, तो इसे इस्तेमाल करना न भूलें
एलोवेरा को घर में लगाएं और पाएं खूबसूरती
यह तो हम सबको पता है कि एलोवेरा का प्रयोग हम अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करते हैं। मार्केट में आपको एलोवेरा के तरह-तरह के प्रॉड्क्स मिल जाएंगे। जो आपकी खूबसूरती और चार चांद लगाते हैं। इसके लिए आपको अपनी जेब खाली करनी पड़ती है। लेकिन आज हम आपको ऐलवेरा के ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिससे आपके पैसे भी कम खर्च होंगे और आपकी खूबसूरती भी बरकरार रहेगी। सबसे पहले आपको इसके लिए अपने घर में एलोवेरा का पौधा लगना होगा।
एलोवेरा चंदन पाउडर
आवश्यक सामग्री
एलोवरा
चंदन पाउडर
विधि
सबसे पहले एलोवेरा जैल और चंदन पाउर को अच्छी तरह से मिल लें। अब अच्छी तरह से मुंह को धो लें। अब इस मिक्चर को फेश पर लगाएं। इस 15 मिनट तक लगा कर रखें और बाद में धो दें। रिजल्ट आपको खुद ही दिखने लग जाएंगा।
एलोवेरा जैल
सामग्री
एलोवेरा जैल
विधि
अगर आप टैनिंग से परेशान है और इससे निजात पाना चाहते है तो इस जैल का प्रयोग करें। इस आप आसानी से बना सकते हैं। सबसे पहले एलोवेरा प्लांट से एक पत्ती काट लें। उस पत्ती को बीच से चीर लें और उससे जैस को एक कटोरी मे निकाल लें। अब मुंह को ठंडे पानी से धो लें। अब इस जैल को अच्छी तरह से फेश पर लगा लें। 5 मिनट के बाद जब तक सूख न जाएं। उसके बाद इसे पानी से धो लें।
एलोवेरा नींबू का रस
आवश्यक सामग्री
एलोवेरा
नींबू का रस
विधि
एलोवेरा जैल से नींबू के रस को मिला दें। इससे अच्छे से मिक्स कर लें। चेहरे को साफ करके इस मिश्रण को लगाएं। हाथों या पैरों पर भी इसे लगा सकते हैं। इसे तबतक लगा कर रखें जब तक सूख नहीं जाता।