‘कॉमेडी नाइट्स’ में कपिल की जगह लेंगे यह कॉमेडियन
कुछ दिनों पहले एक खबर आई थी, कि कपिल शर्मा का शो “कॉमेडी नाइट्स” जल्द ही बंद होने जा रहा है। इस खबर के फैलने से फैंस में काफी निराशा देखी गई। लेकिन बता दें कि यह शो बंद नहीं होने वाला।
जी हां, कॉमेडी नाइट शो बंद नहीं होगा बल्कि इसके होस्ट कपिल की जगह कोई और इसे होस्ट करता दिखाई देगा। वह कॉमेडियन कोई और नहीं बल्कि कृष्णा अभिषेक है, जो फिलहाल “कॉमेडी नाइट्स बचाओ” को होस्ट करते दिखाई देते हैं।
बता दें, इससे पहले कपिल और कलर्स चैनल के बीच इसी बात को लेकर तना तनी चल रही थी, कि कलर चैनल पर कॉमेडी नाइट्स के साथ कॉमेडी नाइट्स बचाओ कार्यक्रम शुरू किया गया। कपिल इस शो के चलाए जाने से नाराज थे, क्योंकि शो के नाम के साथ-साथ इसका कंटेंट भी एक ही जैसा है।