भारत

कोयला घोटाला- रूंगटा ब्रदर्स को कोर्ट ने दी 4 साल की सजा

कोयला घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आज सोमवार को दोषी ठहराए गए रूंगटा ब्रदर्स को 4 साल की जेल की सजा दी है। वहीं कंपनी पर 25 लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के दो डायरेक्टरों आरएस रूंगटा और आरसी रूंगटा को 28 मार्च को सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार कर दिया था।

coal

दोनों को आईपीसी की धारा 120-बी के तहत अपराधिक साजिश रचने, धारा 420 के तहत धोखाधड़ी करने और धारा 471 के तहत फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने के आरोप में कोर्ट ने यह सजा सुनाई है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button