अजय देवगन की आने वाली फिल्म का एक दृश्य!

अजय देवगन अपनी अगले साल आने वाली फिल्म ‘‘शिवाय’’ को लेकर वह काफी उत्सुक है। हालांकि फिल्म की शुरुआत में थोड़ी दिक्कतें आ रही थी, पर अब फिल्म की शुरुआत हो चुकी है। फिल्म शिवाय का पहला दृश्य सामने आया है जो देखने में बेहद ही दिलचस्प है।
इससे पहले केवल अजय की पीठ पर बना हुआ टेटू ही सामने आया था, पर अब हमें एक पूरी फोटो देखने को मिल चुकी है। इस फोटो में अजय देवगन पहाड़ों पर लटकते हुए दिखाई दे रहे है एक हाथ से क्लिप को पकड़े हुए हवा से बाते कर रहे है जिससे फिल्म की रोमांचकता कई गुना बढ़ गई है।
सुनने में आया है अजय देवगन ने अपनी फिल्म में किसी नई अभिनेत्री सयेशा सैगल को सेलेक्ट किया है, लेकिन उनके किरदार को लेकर अभी भी गोपनियता बनी हुई है।
दिलचस्प बात यह भी है की अजय की यह फिल्म अगले साल दिवाली को रिलीज़ होने वाली है, इस फिल्म के साथ करण जौहर की फिल्म “ऐ दिल है मुशकिल” भी रिलीज होगी।