बिज़नस

एप्पल पर लगा चोरी का आरोप, हर्जाने के तौर पर मांगे 10 बिलियन

पूरी दुनिया की सबसे दिग्गज कंपनी एप्पल पर एक शख्स ने आइडिया चोरी का आरोप लगाया है। अमेरिका के फ्लोरिडा शहर के थॉमस रॉस नाम के इस व्यक्ति का कहना है कि उसने एप्पल के आईफोन लॉन्च से 15 साल पहले आईफोन का अविष्कार किया था।

उसके मुताबिक 1992 में एक स्क्रीन वाले हैंड हेल्ड गैजेट ‘इलेक्ट्रॉनिक रीडिंग डिवाइस’(ईडीआर) का पेटेंट के लिए आवेदन दिया था, लेकिन आवेदन फीस न देने की वजह से अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क कंपनी ने 1995 में इस पेटेंट को रजिस्टर करने से मना कर दिया।

apple

एप्पल कंपनी

इस शख्स का कहना है कि उसके ईडीआर के तर्ज पर आईफोन और आईपैड बनाया गया है।

थॉमस ने मांग की है कि एप्पल के रॉयलटी के तौर पर दुनियाभर के सेल में 1.5 फीसदी उसे दिया जाए। इसी के साथ डिजाइन चुराने के आरोप में कंपनी से 10 बिलियन डॉलर के हर्जाने की भी मांग की है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button