Vedanta: वेदांता को मिला नया पार्टनर, इस साल के अंत तक शुरू होगा सेमीकंडक्टर का निर्माण
वेदांता को नया पार्टनर मिल गया है।वेदांता इस साल के अंत तक शुरू करेगी सेमीकंडक्टर निर्माण का कार्य
Vedanta: सेमीकंडक्टर के डील पर बनेगी बात,अनिल अग्रवाल ने कहा- भागीदार के लिए तैयार है
दोनों कंपनियों को नए भागीदार मिल गए हैं। टाटा समूह सेमीकंडक्टर में पहले से ही अपनी इच्छा जाहिर कर दिया था। फॉक्सकॉन ने वेदांता पर भारी-भरकम कर्ज की वजह से सेमीकंडक्टर साथ में बनाने से इंकार किया था,और अलग होने का फैसला किया है। ताइवानी कंपनी ने मंगलवार को कहा, दोनों कंपनियों ने माना है कि परियोजना का काम तेजी से आगे नहीं बढ़ रही थी। अन्य चुनौतीपूर्ण कमियां भी थीं, जिन्हें हम दूर नहीं कर पा रहें हैं और साथ ही, परियोजना से जुड़े बाहरी मुद्दे भी थे।फॉक्सकॉन ने कहा, संयुक्त उपक्रम से अलग होने का कोई नकारात्मक असर नहीं होगा। हम सेमीकंडक्टर व डिस्प्ले फैब परिवेश के लिए संशोधित कार्यक्रम से जुड़ा एक आवेदन जमा करने का काम कर रहे हैं। भारत व विदेश में हितधारकों के एक विविध समूह का स्वागत भी करते हैं। ऐसे समूह जो भारत को अगले स्तर पर देखना चाहते हैं।
वेदांता का भारत में निवेश –
Both the companies Foxconn and Vedanta are committed to India’s semiconductor mission and Make in India program.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) July 10, 2023
वेदांता ने अब तक भारत में 2.9 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। आने वाले समय में कंपनी सभी क्षेत्रों में निवेश करना जारी रखेगी। कंपनी चालू वित्त वर्ष में 14,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। कंपनी ने सरकार को सात वर्षों में 3 लाख करोड़ रुपये का कर चुकाया है। इसमें से 74,000 करोड़ पिछले वित्त वर्ष में दिया था। भारत हर साल 100 अरब डॉलर का इलेक्ट्रॉनिक सामान आयात करता है। इसमें 30 अरब डॉलर सेमीकंडक्टर का होता है।
शेयरधारकों की वार्षिक बैठक –
Met Mr Atsuyoshi Koike, CEO and President of Rapidus Corporation and a team from the Ministry of Economy, Trade & Industry, Govt of Japan. Discussed on furthering Indo-Japan cooperation in semiconductor design and manufacturing. pic.twitter.com/lL1bh65v45
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) July 12, 2023
कंपनी के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने शेयरधारकों की बैठक में बुधवार को यह बात कही।अग्रवाल ने वेदांता के शेयरधारकों की वार्षिक बैठक में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में बड़ा अवसर है। भारत हर साल 100 अरब डॉलर के मूल्य का इलेक्ट्रॉनिक्स आयात करता है, जिसमें 30 अरब डॉलर के सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले ग्लास शामिल हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को जापानी कंपनी रैपिड कारपोरेशन के सीईओ और चेयरमैन त्सुयोशी कोइके और जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय की एक टीम के साथ बैठक की। दोनों पक्षों ने सेमीकंडक्टर डिजाइन और विनिर्माण में भारत और जापान के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, रैपिड कारपोरेशन के सीईओ त्सुयोशी कोइके और जापान सरकार के अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय की एक टीम से मुलाकात की। डिजाइन और विनिर्माण में भारत-जापान के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com