बिज़नस

खुशखबरी… उबर ने 22 फीसदी तक घटाया किराया!

मोबाइल एप्प के जरिए टैक्सी मुहैया कराने वाली उबर कंपनी ने दस नॉन मेट्रो शहरों में किराये में 22 फीसदी तक की कटौती की है। बताया जा रहा है कि कंपनी का यह कदम ओला कैब की बढ़ती प्रतियोगिता के कारण उठाया गया है।

कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इंदौर, हैदराबाद, अहमदाबाद और नागपुर में सस्ती टैक्सी सेवा देने के लिए उबर गो सर्विस शुरू की है, जिसके तहत किराए में 9 फीसदी की कटौती की जाएगी।

ubar

वहीं बात करें जोधपुर और उदयपुर में किराये में 22 फीसदी तक की कटौती की गई है। कटौती के बाद बेस फेयर का किराया 40 रूपए की जगह 25 रूपए हो गया है।

यही नही अब प्रति किलोमीटर का किराया 8 रूपए से घटाकर 7 रूए हो गया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button