Tomato Price Hike: बारिश में महंगे हुए टमाटर के दाम, दिल्ली-NCR में 100 रुपए किलो में हो रही बिक्री, खरीदार परेशान
Tomato Price Hike: बारिश की वजह से देशभर में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर असर हुआ है। जिससे सब्जियों के दाम तो बढ़े हैं, लेकिन टमाटर के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं।
Tomato Price Hike: जानें एक महीने में कितने बढ़े टमाटर के दाम, पिछले साल 350 रुपये तक पहुंच गया था रेट
बारिश का मौसम शुरू होते ही सब्जियों के दाम में रिकॉर्ड तोड़ उछाल आई है। खासकर टमाटर के दाम ने किचन का बजट बिगाड़ दिया है। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में टमाटर के दाम (Tomato Price) 90 से 100 रुपये किलो पहुंच चुके हैं, जबकि ज्यादातर शहरों में इसकी कीमत 90 रुपये के आसापास है। Tomato Price Hike आने वाले समय में इसमें और उछाल आने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल मानसून में हो रही भारी बारि्शरी की वजह से कई राज्यों में टमाटर की फसल खराब हो गई हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि भारी बारिश की वजह से टमाटर की सप्लाई सही से नहीं हो पा रही है, जिसकी वजह से इनके दाम बढ़ गए हैं।
आपको बता दें कि लोकल मार्केट के साथ दिल्ली के थोक बाजार जैसे आजादपुर मंडी, गाजीपुर मंडी, ओखला सब्जी मंडी में भी टमाटर के दाम ज्यादा हैं। Tomato Price Hike लोकल मार्केट और ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म पर भी टमाटर की कीमतों में इजाफा हो जाने से दिल्ली निवासी भी काफी परेशान हैं। लक्ष्मी नगर के लोगों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि कुछ दिन पहले जहां टमाटर के दाम 30 रुपये प्रति किलो थे, वह अब 90 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। टमाटर के साथ हरी सब्जियां भी महंगी हो गई हैं।
थोक बाजार में टमाटर 50 रुपये प्रति किलो Tomato Price Hike
बारिश की वजह से थोक बाजार में भी टमाटर की कीमतों में तेजी आई है। थोक बाजार में टमाटर 50 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। पिछले एक हफ्ते में टमाटर की सप्लाई अच्छी नहीं रही, जिसकी वजह से इनकी कीमतों में इजाफा हुआ है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और हिमाचल जैसे राज्यों से ले जाने वाले ट्रकों की संख्या में भी गिरावट आई है। भारी बारिश की वजह से परिवहन प्रभावित हुआ है जिसकी वजह से सप्लाई कम हो रहा है।
1 महीने में इतना बढ़ा दाम Tomato Price Hike
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार, 7 जुलाई तक टमाटर का औसत खुदरा मूल्य 59.87 रुपये प्रति किलोग्राम था, जो एक महीने पहले 35 रुपये था यानी 70% से ज्यादा की उछाल आई है। अमेजन फ्रेश, स्विगी और जेप्टो जैसी लोकप्रिय डिजिटल सेवाओं पर, देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमतें 80-90 रुपये के आसपास हैं। सेंटर फॉर इकनोमिक डेटा एंड एनालिसिस (CEDA) के अनुसार, 5 जुलाई तक पूरे भारत में टमाटर की औसत कीमतें 59.88 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थीं। उत्तर भारत में टमाटर 50 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास बिक रहा है, जबकि उत्तर पूर्व, पश्चिम और दक्षिण में कीमतें 71 रुपये तक है।
भारी बारिश है वजह Tomato Price Hike
गाजीपुर सब्जी मंडी के विक्रेताओं ने बताया कि एक हफ्ते पहले टमाटर 30 से 35 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहे थे, जो अब 60-70 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहे हैं। वहीं ओखला सब्जी मंडी के विक्रेताओं के अनुसार पिछले एक सप्ताह में टमाटर की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। यह उछाल भारी बारिश की वजह से आया है। टमाटर की सेल्फ लाइफ ज्यादा नहीं होती है। यह जल्दी से सड़ने लगता है। ऐसे में इसे ज्यादा दिन के लिए स्टोर नहीं किया जा सकता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
पिछले साल 350 रुपये तक पहुंच गया था दाम Tomato Price Hike
दरअसल, मानसून के दौरान अक्सर सब्जियों की कीमतें बढ़ जाती हैं। क्योंकि बारिश की वजह से कटाई, पैकेजिंग और सप्लाई पर असर पड़ता है। पिछले साल भारी बारिश के कारण आलम ऐसा रहा कि टमाटर के दाम 350 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए थे। क्रिसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, टमाटर, प्याज और आलू की कीमतों में तेज वृद्धि के कारण जून में शाकाहारी थाली की कीमत में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com