Tomato Price Hike: आसमान छू रहे टमाटर के दाम, कई राज्यों में रेट पहुंचा 100 के पार, जानें कितना महंगा हुआ दाल
Tomato Price Hike: देश में टमाटर की कीमतों ने रफ्तार पकड़ ली है। देश के कई इलाकों में टमाटर की कीमतें 50 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा हो गई हैं। वहीं कुछ ऐसे राज्य भी हैं जहां पर टमाटर 100 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा पर बिक रहा है।
Tomato Price Hike: टमाटर के साथ-साथ फलों के दाम में भी इजाफा, देखें रेट
देश में टमाटर की कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला रहा है। देश के 17 राज्यों में टमाटर की कीमतें 50 रुपए से ऊपर चली गई हैं। जिनमें 9 राज्य ऐसे हैं, जहां टमाटर की कीमतें 60 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा हैं। वहीं 4 राज्यों में टमाटर के दाम 70 रुपए से ज्यादा हैं। सिर्फ एक राज्य ऐसा है जहां पर टमाटर की कीमतें 100 रुपए के पार चली गई है। Tomato Price Hike जानकारों की मानें तो हीट वेव और टमाटरों की आवक कम होने के कारण आने वाले कुछ दिनों में ऐसे राज्यों की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है कि जहां पर टमाटर की कीमतें 100 रुपए के पार जा सकती हैं।
देश का केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार में टमाटर की कीमतें 100 रुपए के पार चली गई हैं। मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर की वेबसाइट से मिले आंकड़ों के मुताबिक, 20 जून को अंडमान और निकोबार में टमाटर की कीमत 100.33 रुपए प्रति किलोग्राम थी। उसके बाद नंबर केरल का है, जहां पर टमाटर की कीमतें 82 रुपए प्रति किलोग्राम देखने को मिली है। मिजोरम और तमिलनाडु में टमाटर के दाम 70 रुपए प्रति किलोग्राम पार कर चुके हैं।
इन राज्यों का जानें हाल Tomato Price Hike
इसके अलावा तेलंगाना, गोवा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में टमाटर के दाम 60 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा पर बिक रहा है। वहीं आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, सिक्किम, ओडिशा, दादर और नागर हेवली, मेघालय, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में टमाटर की कीमतें 50 रुपए प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंच गई हैं।
देश में औसत की कीमत में कितनी बढ़ोतरी Tomato Price Hike
मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर के जारी आंकड़ों के मुताबिक, टमाटर की औसत कीमत में अच्छा इजाफा देखने को मिला है। जून के महीने में टमाटर की औसत कीमत में 12.46 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है। 31 मई को टमाटर की औसत कीमत 34.15 रुपए प्रति किलोग्राम है। वहीं 20 जून को टमाटर का देश एवरेज प्राइस 46.61 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।
दिल्ली में टमाटर की कीमत 33 रुपए Tomato Price Hike
जानकारों की मानें तो मौजूदा समय में टमाटर में महंगाई दक्षिण भारत में ज्यादा देखने को मिल रही है। अगर बात नॉर्थ की बात करें तो दिल्ली में टमाटर की कीमत 33 रुपए बनी हुई है। जून के महीने में दिल्ली में टमाटर की कीमत में 28 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिला है।
फलों के दाम में भी इजाफा Tomato Price Hike
गर्मी के चलते, फलों की कीमतें भी बेकाबू होती जा रही हैं। सेब, आम, अनार, पपीता, तरबूज, खरबूजा, मौसमी, नारियल पानी जैसे फलों के दाम 25 से 30 फीसदी तक बढ़ गए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा महंगी सब्जियां हुई हैं। दिल्ली की आजादपुर मंडी में शिमला मिर्च का थोक भाव 100 रुपये किलो पहुंच गया है। 25-30 रुपये किलो पर मिलने वाली तोरई 50 से 60 रुपये किलो हो गई है, जबकि लौकी भी 20 से 25 रुपये किलो के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा होकर 50 रुपये किलो हो गई है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
दाल हुआ इतना महंगा Tomato Price Hike
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में दाल की कीमतों में 11 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। 31 मई को जहां चने के दाल का दाम 87 रुपये प्रति किलो था वहीं 19 जून तक ये 10 फीसदी बढ़कर 97 रुपये हो गया है। अरहर दाल भी 31 मई से 19 जून तक 173 रुपये प्रति किलो से 4 रुपये बढ़कर 177 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
मसूर दाल पहुंचा 94.12 रुपये प्रति किलो Tomato Price Hike
वहीं मूंग दाल की कीमत 31 मई के 123 रुपये से 3.25 फीसदी यानी 4 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़कर 19 जून को 127 रुपये हो गई। उड़द दाल 31 मई के 142 रुपए रुपये प्रति किलो से 3.52 फीसदी यानी 5 रुपए बढ़कर 19 जून तक 147 रुपये प्रति किलो हो गई। मसूर की दाल 31 मई को जहां 93.9 रुपये प्रति किलो थी वहीं 19 जून को इसकी कीमत बढ़कर 94.12 रुपये प्रति किलो हो गई।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com