टाटा स्टील को 2127.23 करोड़ का घाटा!
31 दिसम्बर को समाप्त हुई तीसरी तिमाही के परिणाम सामने आ चुके है। आपकों बता दें, कि भारत की मशहूर स्टील कंपनी ‘टाटा स्टील’ को 2127.23 करोड़ रुपयों का घाटा हुआ है। जबकि पिछले साल में इसी तिमाही के दौरान टाटा स्टील को 157.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेंद्रन ने कहा कि भारतीय स्टील बाजार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मूल्य में आई कमी और घरेलू बाजार को खत्म करने वाले आयात से प्रभावित रहा है।
नरेंद्रन ने कहा मांगे कम होने की वजह से समस्या और भी बढ़ गई है, परन्तु इन चुनौतियों के सामने आने के बावजूद भी हम पूरी क्षमता से उत्पादन करते रहेंगें। पिछले साल के मुकाबले उत्पादन में 10.3% की वृद्धि रही।
साथ ही आपकों बता दें कि तीसरी तिमाही के दौरान टाटा स्टील की आय 16.63% के घाटे के साथ 28,039 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जबकि पिछलें साल 2015 की तीसरी तिमाही में कम्पनी को 33633.2 करोड़ रुपये के स्तर पर देखने को मिला था।