बिज़नस
आयकर विभाग: भारत में अब तक 24.37 करोड़ से अधिक पैन कार्ड जारी!
ताजा आंकड़ों के आधार पर भारत में अब-तक 24.37 करोड़ पैन कार्ड (स्थायी खाता संख्या) जारी किए गए हैं। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी कि देश में अब तक 24,37,96,693 पैन कार्ड जारी किए गए हैं।
इसके साथ आयकर विभाग ने आवेदन कर्ताओं को सुगमता से पैन कार्ड जारी करने को लेकर विभिन्न इकाइयों की क्षमता में बढ़ोतरी की है।
साथ ही अधिकरी ने यह भी कहा कि इस संख्या में हर दिन वद्धि हो रही है।
सरकार ने पिछले साल सभी सौदों के लिए पैन का वर्णन करना आवश्यक कर दिया था। इसमें इस साल से दो लाख रुपये या उससे अधिक के आभूषण की खरीद तथा कुछ श्रेणी के आर्थिक सौदे शामिल हैं।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at