कॉल ड्रॉप मामला- सुप्रीम कोर्ट का ट्राई की नोटिफिकेशन पर अंतरिम रोक!
कॉल ड्रॉप के मामले को लेकर टेलिकॉम कंपनियों की सिफारिश पर आज (शुक्रवार) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। टेलिकॉम कंपनियों ने ट्राई के उस फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी है, जिसमें ट्राई ने कंपनीयों को कॉल ड्रॉप होने पर ग्रहाकों को जुर्माना भरने का आदेश दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने ट्राई को एक नोटिस जारी करके अपना पक्ष रखने को कहा और यह बताया कि इस मामले में आगे की अगली सुनवाई 10 मार्च को होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने इस कॉल ड्राप मामले में ट्राई की नोटिफिकेशन पर अंतरिम रोक लगाने से मना कर दिया है। साथ ही टेलिकॉम कंपनियों को कॉल ड्रॉप की इस समस्या का जल्द समाधान निकालने का भी आदेश दिया।
पिछले साल 6 अक्टूबर को ट्राई ने मोबाइल कंपनियों से जुर्माना वसूलने का आदेश दिया था। ट्राई ने 1 जनवरी से कॉल ड्राप पर कंपनियों से यूजर्स को प्रति कॉल 1 रुपए का हरजाना देने को कहा था। यह जुर्माना एक दिन में कम से कम तीन बार देना था।