बिज़नस

New Rules July 2024: एलपीजी के दाम से मोबाइल रिचार्ज कराने तक… आज से देश में बदल गए ये बड़े नियम, बजट तैयार करने से पहले जानें कहां बढ़ा और कहां घटा आपका खर्च

New Rules July 2024: हर महीने कई फाइनेंशियल रूल्स में बदलाव होता है। इन नियमों का सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ता है। आज से जुलाई का महीना शुरू हो गया है। महीने के पहले दिन ही एलपीजी सिलेंडर की नई दरें जारी हो गई हैं।

New Rules July 2024: दो प्रतिशत तक महंगे होंगे टाटा के वाणिज्यिक वाहन, बंद हो जाएंगे पेटीएम वॉलेट

बजट पेश करने से पहले मोदी सरकार ने आम जनता को बड़ी खुशखबरी दी है। मोदी सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 30 रुपये तक की कटौती की है। हालांकि कंपनियों की ओर से 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। आईओसीएल की वेबसाइट के मुताबिक ये बदली हुई दरें आज यानी 1 जुलाई 2024 से लागू हो गई हैं। आपको बता दें कि आज से जुलाई का महीना शुरू हो गया है। New Rules July 2024 हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है। इस महीने लगातार तीसरी बार कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती की गई। इसके अलावा भी देश में कई नए वित्तीय नियम लागू हुए हैं।

ताजा बदलाव के बाद आज से दिल्ली में सिलेंडर 30 रुपये सस्ता हो गया है। Delhi LPG Price की बात करें तो इसका दाम 1676 रुपये से घटकर 1646 रुपये कर दिया गया है। New Rules July 2024 इसके अलावा कोलकाता में ये 1787 की जगह 1756 रुपये का मिलेगा। चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 1840.50 रुपये की जगह 1809.50 रुपये में मिलेगा। वहीं मुंबई की बात करें तो इसका दाम 1598 रुपये हो गया है, जो पहले 1629 रुपये का मिल रहा था।

दो प्रतिशत तक महंगे होंगे टाटा के वाणिज्यिक वाहन New Rules July 2024

टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन एक जुलाई से दो प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे। मूल्य में यह वृद्धि माडल के अनुसार अलग-अलग होगी। कंपनी ने इससे पहले मार्च में भी वाणिज्यिक वाहनों के मूल्य में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। देश की दिग्गज दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकार्प के वाहन भी एक जुलाई से 1,500 रुपये तक महंगे हो गए हैं। मॉडल और बाजार के हिसाब से यह वृद्धि अलग-अलग होगी। कंपनी का कहना है कि ऊंची उत्पादन लागत के कारण मूल्य में यह वृद्धि की जा रही है।

दूसरा बदलाव है क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट New Rules July 2024

अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आज 1 जुलाई 2024 की तारीख से आपके लिए भी नियम बदल गए हैं। दरअसल, महीने के पहले ही दिन से क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुड़ा बड़ा बदलाव लागू होने जा रहे है। इसके बाद कुछ पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिये बिल पेमेंट में परेशानी आ सकती है। इन प्लेटफॉर्म्स में क्रेड, PhonePe, बिलडेस्क जैसे कुछ फिनटेक शामिल हैं। दरअसल, RBI के नए रेग्युलेशन के मुताबिक, एक जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिए किए जाने चाहिए। उसके बाद से सभी को भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के माध्यम से बिलिंग करनी होगी।

Read More:- India Top Brand Valuable Companies: सबसे वैल्यूएबल ब्रांड की लिस्ट में नंबर-1 पर Tata Group, इंफोसिस नंबर दो तो तीसरे नंबर पर HDFC समूह

मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के नियमों में बदलाव New Rules July 2024

आज से मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के नियम बदल जाएंगे। अब यदि कोई ग्राहक अपने सिम को बदलता है तो वह सात दिन बाद ही अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट करा सकेगा। अभी यह समय-सीमा 10 दिन थी। ट्राई ने कहा कि मोबाइल फोन नंबर के जरिये होने वाली धोखाधड़ी पर अंकुश के लिए यह कदम उठाया गया है। 3 जुलाई से मोबाइल रिचार्ज कराना महंगा हो जाएगा। तीनों प्रमुख दूरसंचार कंपनियों रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान में 10-24 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। जियो और एयरटेल के रिचार्ज तीन जुलाई और वोडाफोन के रिचार्ज चार जुलाई से महंगे होंगे।

12 दिन नहीं खुलेंगे बैंक New Rules July 2024

जुलाई महीने के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) आरबीआई की ओर से अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। Reserve Bank Of India की लिस्ट के मुताबिक, इस महीने 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। ये अलग-अलग राज्यों में वहां होने वाले आयोजनों के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं।

सीबीडीटी को मिलेंगे नए चेयरमैन New Rules July 2024

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को एक जुलाई से नए चेयरमैन मिल जाएंगे। केंद्र सरकार ने 1988 बैच के राजस्व अधिकारी रवि अग्रवाल को सीबीडीटी का चेयरमैन बनाया है। वे 30 जून 2025 तक अपने पद पर बने रहेंगे।

एनपीएस में सौदे वाले दिन ही निपटान New Rules July 2024

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में सब्सक्राइबर्स को सौदे वाले दिन ही निपटान की सुविधा एक जुलाई से मिलने लगेगी। पेंशन कोष विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के अनुसार, किसी भी निपटान दिवस पर सुबह 11 बजे तक ट्रस्टी बैंक द्वारा प्राप्त एनपीएस अंशदान उसी दिन निवेश किया जाएगा और ग्राहकों को उसी दिन एनएवी (शुद्ध संपत्ति मूल्य) का लाभ मिलेगा। अभी तक, ट्रस्टी बैंक द्वारा प्राप्त योगदान का निपटान अगले दिन (टी+1) निवेश किया जाता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

पेश होगा आम बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जुलाई में ही वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश करेंगी। यह उनका लगातार सातवां बजट होगा।

बंद हो जाएंगे पेटीएम वॉलेट New Rules July 2024

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के निष्क्रिय पड़े वॉलेट 20 जुलाई को बंद हो जाएंगे। इसके दायरे में वे वॉलेट आएंगे, जिनसे बीते एक वर्ष के दौरान कोई लेनदेन नहीं हुआ है और बैलेंस जीरो है।

ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख 31 जुलाई

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 31 जुलाई 2024 तक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किया जा सकेगा। हालांकि, जुर्माने के साथ 31 दिसंबर 2024 तक आईटीआर दाखिल किया जा सकता है।

फास्टैग सेवा शुल्क में बढ़ोतरी New Rules July 2024

1 जुलाई से फास्टैग सेवाएं देने वाली बैंकिंग कंपनियां नए शुल्क लागू करेंगी। कंज्यूमर को अब टैग मैनेजमेंट, खाते में कम बैलेंस की सूचना और हर तीन महीने में पेमेंट डिटेल्स प्राप्त करने के लिए शुल्क देना होगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button