बिज़नस

मेक माई ट्रिप पर लगा टैक्स चोरी का आरोप!

ऑनलाइन ट्रैवल वेबसाइट कंपनी मेक माई ट्रिप पर इन दिनों टैक्स चोरी मामले को लेकर जांच घेरे में है। कंपनी पर आरोप है, कि उसने ग्राहकों से सर्विस टैक्स लेकर सरकारी खाते में जमा नहीं करवाया। इसी को लेकर मेक माई ट्रिप पर 75 करोड़ रुपये की सर्विस टैक्स चोरी का आरोप लगा है।

केंद्रीय खुफिया उत्पाद महा निदेशालय (डीजीसीईआई) ने ग्राहकों से लिये सर्विस टैक्स को जमा न कराने के आरोप में कंपनी पर मामला दर्ज किया है।

सूत्रों की माने तो जांच के बाद कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी को (डीजीसीईआई) द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसे पिछले हफ्ते जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

make my trip

डीजीसीईआई के द्वारा की गई जांच के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि कंपनी दो प्रकार के टैक्स हासिल करती है।

पहला तरीका मेक माई ट्रिप द्वारा होटलों के साथ किराए के लिए जो दर तय की गई है उसके 60 प्रतिशत पर सर्विस टैक्स और दूसरा ग्राहक के वाउचर के सकल मूल्य पर उन्हें टूर ऑपरेटर मानते हुए 10 प्रतिशत का सर्विस टैक्स।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.com


Back to top button