बिज़नस

Life Insurance Corporation: रिटर्न देने के मामले में टॉप 10 कंपनियों में नंबर वन पर एलआईसी, एक साल में शेयरों में आई जबरदस्त तेजी

Life Insurance Corporation: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है। एलआईसी के शेयरों ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 74 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। यह उछाल देश की टॉप-10 कंपनियों में सबसे ज्यादा है।

Life Insurance Corporation: ये है एलआईसी के शेयर की परफॉर्मेंस, HDFC के ग्राहकों को लगा झटका

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है। एलआईसी के शेयरों ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 74 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। यह उछाल देश की टॉप-10 कंपनियों में सबसे ज्यादा है। एलआईसी के बाद भारती एयरटेल लिमिटेड के शेयर ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। Life Insurance Corporation भारती एयरटेल लिमिटेड एकमात्र गैर-सेंसेक्स स्टॉक है। एक साल में भारती एयरटेल लिमिटेड के शेयर में 68.20 फीसदी की तेजी आई।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक के शेयर ने एक साल में 47.64 फीसदी का रिटर्न दिया है। मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। Life Insurance Corporation आरआईएल के शेयर ने अपने निवेशकों को केवल 10.51 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के शेयर में 28.19 फीसदी की तेजी आई।

एचडीएफसी बैंक के शेयर में नेगेटिव रिटर्न

टीसीएस के शेयर ने 24.76 फीसदी का रिटर्न दिया है। इन्फोसिस के शेयर में 22.61 फीसदी की बढ़त हुई है। एफएमसीजी सेक्टर के प्रमुख हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयर ने पिछले एक साल 1.99 फीसदी का रिटर्न दिया है। एचडीएफसी बैंक के शेयर पिछले एक साल में 4.21 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया। Life Insurance Corporation आईटीसी लिमिटेड स्टॉक ने एक साल में 0.79% का नकारात्मक रिटर्न दिया है।

Read More:- Adani Group: अब अडानी ग्रुप ने ICICI बैंक से मिलाया हाथ, ‘को-ब्रांडेड’ क्रेडिट कार्ड जारी करने का ऐलान, भर-भर के मिलेंगे रिवॉर्ड पॉइंट्स, फ्लाइट पैसेंजर्स के लिए खास व्यवस्था

एलआईसी के शेयर की परफॉर्मेंस Life Insurance Corporation

देश की टॉप-10 कंपनियों में सबसे शानदार रिटर्न एलआईसी ने दिया है। 19 जुलाई 2023 को एलआईसी के शेयर की कीमत 620.35 रुपये थी, जो 24 जुलाई 2024 को 1,085.05 रुपये प्रति शेयर हो गई है। बीते 6 महीने में एलआईसी का स्टॉक 20.31 फीसदी चढ़ गया है। आज कंपनी के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। Life Insurance Corporation दोपहर 2.10 बजे कंपनी के शेयर 2.22 फीसदी गिरकर 1,085.05 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे।

एक साल में दिया 80 प्रतिशत का रिटर्न Life Insurance Corporation

LIC के एक शेयर की कीमत 18 जुलाई 2024 गुरुवार दोपहर 12:30 बजे 1,101 रुपये थी, जो कि 18 जुलाई, 2023 को 620 रुपये थी। एलआईसी का प्रदर्शन बीते एक वर्ष में काफी अच्छा रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की आय 8.46 लाख करोड़ रुपये रही, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में 7.84 लाख करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 35,997 करोड़ रुपये से बढ़कर 40,885 करोड़ रुपये हो गया।

We’re now on WhatsApp. Click to join

HDFC के ग्राहकों को लगा झटका

अन्य इंश्योरेंस सेक्टर के शेयरों की बात करें तो एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने करीब दो प्रतिशत का नकारात्मक रिटर्न दिया है। Life Insurance Corporation बीते एक वर्ष में एचडीएफसी ग्रुप की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयर की कीमत 656 रुपये से घटकर 645 रुपये रह गई है।

SBI ने दिया 24 प्रतिशत का रिटर्न Life Insurance Corporation

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने पिछले एक वर्ष में करीब 24 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसके शेयर का भाव 1628 रुपये है, जो कि 18 जुलाई, 2023 को 1,314 रुपये था। वहींस ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के शेयर ने बीते एक वर्ष में 12 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 18 जुलाई, 2024 को इसके शेयर का भाव 642 रुपये पर था जो कि 18 जुलाई, 2023 को 574 रुपये पर था।

निफ्टी ने भी मचाया धमाल Life Insurance Corporation

पिछले एक वर्ष में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के बेंचमार्क निफ्टी ने 24 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है। इस वर्ष की शुरुआत से अब तक निफ्टी 13 प्रतिशत, बीते छह महीने में 14 प्रतिशत और पिछले एक महीने में 4.40 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button