HDFC Bank Online Services: 2 दिन काम नहीं करेगी HDFC बैंक की नेटबैंकिंग, जानें क्या है वजह
HDFC Bank Online Services: HDFC बैंक की तरफ से अपने करोड़ों ग्राहकों को ईमेल और एसएमएस के जरिये जानकारी दी गई है कि एचडीएफसी बैंक की ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज 2 दिन काम नहीं करेंगी।
HDFC Bank Online Services: पूरे 2 दन बंद रहेगी HDFC बैंक की ये ऑनलाइन सुविधाएं
अगर आप भी HDFC बैंक के कस्टमर हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। HDFC Bank Online Services जी हां, वीकेंड के बीच बैंक की तरफ से बड़ा अपडेट जारी किया गया है। बैंक की तरफ से अपने करोड़ों ग्राहकों को ईमेल और एसएमएस के जरिये जानकारी दी गई है कि एचडीएफसी बैंक की ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज 2 दिन काम नहीं करेंगी।
बैंक की ओर से ग्राहकों को भेजे गए एसएमएस के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर कुछ ट्रांजैक्शन 9 जून और 16 जून को काम नहीं करेंगे। 9 जून को सुबह 3:30-6:30 बजे तक बैंक के ग्राहक इन सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। HDFC Bank Online Services जबकि 16 जून को सुबह 3:30-7:30 बजे तक इन सर्विसेज के इस्तेमाल पर रोक रहेगी।
बैंक के इन सर्विस के इस्तेमाल पर रहेगी रोक HDFC Bank Online Services
बैंक की वेबसाइट के अनुसार, अकाउंट, डिपॉजिट्स, फंड ट्रांसफर (NEFT, IMPS, RTGS और बैंक ट्रांसफर), ऑनलाइन पेमेंट जैसे कुछ ट्रांजैक्शन की सुविधा 9 और 16 जून 2024 को सुबह 03:30 बजे से सुबह 06:30 बजे तक नहीं मिलेगी। इस दौरान एचडीएफसी बैंक के ग्राहक यूपीआई के जरिए पेमेंट भी नहीं कर पाएंगे। इससे पहले बैंक ने कहा था कि वह ग्राहकों को बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक सिस्टम अपग्रेड कर रहा है।
प्रीपेड कार्ड सेवाओं को किया जा रहा बेहतर HDFC Bank Online Services
इससे HDFC बैंक डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड सेवाओं को बेहतर किया जाएगा। इसके लिए दो दिन कार्ड से जुड़ी सेवाएं प्रभावित रहेंगी। जिसके चलते हाल ही में 4 जून को रात 12.30 से 2.30 बजे तक डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड्स के लिए सिस्टम अपग्रेड शेड्यूल किया गया है।
एटीएम विदड्रॉअल भी नहीं कर पाएंगे बैंक ग्राहक HDFC Bank Online Services
इसके चलते आप कोई भी एटीएम विदड्रॉअल नहीं कर सकते थे। साथ ही ऑनलाइन, पीओएस और नेटसेफ ट्रांजेक्शन पर भी रोक लगी थी। पहले 4 जून को रात 12.30 से 2.30 बजे तक डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड्स के लिए सिस्टम अपग्रेड शेड्यूल किया गया है। इसके चलते आप कोई भी एटीएम विदड्रॉअल नहीं कर पाएंगे। ऑनलाइन, पीओएस और नेटसेफ ट्रांजेक्शन भी नहीं की जा सकेंगी।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
एचडीएफसी बैंक की ये सेवाएं रहेंगी ठप HDFC Bank Online Services
- एचडीएफसी अकाउंट से संबंधित सेवाएं
- डिपोजिट
- फंड ट्रांसफर (IMPS, NEFT, RTGS)
- अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड
- एक्सटर्नल/ मर्चेंट पेमेंट सिस्टम सर्विस
- इंस्टैंट अकाउंट ओपनिंग
- यूपीआई पेमेंट
मई में SMS के नियमों में हुआ था बड़ा बदलाव HDFC Bank Online Services
बता दें कि प्राइवेट बैंक ने मई में अपने SMS से जुड़े नियम में बदलाव किया है। बैंक ने बताया कि अब केवल 100 रुपये (पैसे भेजे गए/भुगतान किए गए) और 500 रुपये (पैसे प्राप्त किए गए) से अधिक के ट्रांजैक्शन पर एसएमएस अपडेट दिया जाएगा। बैंक ने ग्राहकों को इसकी जानकारी ई-मेल और एसएमएस के जरिए दी थी। एचडीएफसी बैंक की ओर से भेजे गए ई-मेल में कहा गया है कि 25 जून, 2024 से शुरू ईमेल अलर्ट: सभी यूपीआई लेनदेन के लिए ईमेल अलर्ट प्राप्त करना जारी रखें। जबकि एसएमएस नोटिफिकेशन अब केवल 100 रुपये (पैसे भेजे गए/भुगतान किए गए) और 500 रुपये (पैसे प्राप्त किए गए) से अधिक के लेनदेन पर मिलेगा।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com