बिज़नस
ई-कॉमर्स कंपनी जबॉन्ग को मिंत्रा ने खरीदा
याहू के बिकने के बाद अब फ्लिपकार्ट की ऑनलाइन फैशन रिटेल कंपनी मिंत्रा ने अपनी प्रतिद्धंदी जबॉन्ग वेबसाइट को खरीद लिया है। खबरों की माने तो फ्लिपकार्ट और जबॉन्ग के बीच इस डील के लिए हस्ताक्षर भी हो गए हैं।
जबॉन्ग और मिंत्रा
आपको बता दें, इससे पहले जबॉन्ग को खरीदने के लिए फ्यूचर ग्रुप, स्नैपडील और अदित्य बिड़ला की Abof जैसी कंपनियां रेस में थी। इससे पहले अटकले लगाई जा रही थी कि स्नैपडील या फिर फ्यूचर ग्रुप जबॉन्ग को खरीद सकती है।
गौरतलब है कि 2012 में इंटरनेट कंपनी जबॉन्ग की शुरूआत हुई थी, जिसपर ग्लोबल फैशन ग्रुप का मालिकाना हक है। इसी के साथ इस कंपनी पर स्वीडेन की कंपनी किनेविक का भी हिस्सा है।