बिज़नस

रिंगिंग बेल्स कंपनी के मालिक के खिलाफ हुआ केस दर्ज

दुनिया का सबसे सस्ता व किफायती स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स के मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। जी हां, नोएडा पुलिस ने यह केस बीजेपी नेता किरीट सोमैया की शिकायत पर दर्ज किया है।

आईपीसी की धारा 420 के तहत रिंगिंग बेल्स के मालिक मोहित अग्रवाल और कंपनी के अध्यक्ष अशोक चढ्ढ़ा के खिलाफ यह केस दर्ज करवाया गया है कि 251 रूपए में स्मार्टफोन बनाना किसी भी तरह से मुमकिन नही। कंपनी लोगों को मूर्ख बना रही है।

freedom-9

पुलिस के द्धारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है, उनके मुताबिक इस केस की छानबीन अब एक स्पेशल टीम करेगी। वहीं रिंगिंग बेल्स कंपनी का कहना है कि वो जांच में पुलिस का पूरा सहयोग करेगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button