Elon Musk: 50 करोड़ डॉलर खर्च करने जा रहे टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क, एक साथ हजारों कर्मचारियों को जॉब से निकालने की ये थी वजह
Elon Musk: भारत में जहां एक तरफ टेस्ला कारों का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, वहीं एलन मस्क की ईवी कंपनी ने कुछ ऐसे फैसले लिए हैं, जिनसे काफी सारे कर्मचारियों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। दरअसल, एलन मस्क ने छंटनी के दौरान टेस्ला की पूरी चार्जिंग टीम को ही भंग कर दिया।
Elon Musk: सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनियों में से एक है टेस्ला, कंपनी ने हजारों कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता
भारत में जहां एक तरफ टेस्ला कारों का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, वहीं एलन मस्क की ईवी कंपनी ने कुछ ऐसे फैसले लिए हैं, जिनसे काफी सारे कर्मचारियों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। दरअसल, एलन मस्क ने छंटनी के दौरान टेस्ला की पूरी चार्जिंग टीम को ही भंग कर दिया। पहले उन्हें प्रमोशन दिया गया, इसके बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। नौकरी से निकाले जाने वाले लोगों की संख्या करीब 21,473 है। ये फैसला सभी के लिए अप्रत्याशित और हैरान करने वाला है। टेस्ला के सुपरचार्जर नेटवर्क में छंटनी इसके कनेक्टर का उपयोग करने के लिए फोर्ड और जनरल मोटर्स जैसे टॉप वाहन निर्माताओं को शामिल करने के बावजूद हुई है। आपको बता दें कि एलन मस्क दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान लोगों में गिने जाते हैं। वो टेस्ला जैसी कंपनी के फाउंडर भी हैं। Elon Musk
कहा जा रहा है कि एलन मस्क जल्द ही 50 करोड़ डॉलर यानी करीब 4,180 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहे हैं। इस वजह से उन्होंने अपने कर्मचारियों को निकाला है। आपको बता दें कि टेस्ला ने पिछले महीने ही एक छंटनी कार्यक्रम शुरु किया था। कंपनी के इस छंटनी का असर उसके करीब 21,473 एम्प्लॉइज पर होना है। कंपनी ने अपनी रीस्ट्रक्चरिंग के तहत पहले 15 अप्रैल को 16,000 एम्प्लॉइज को बाहर निकाला था। इसके कुछ दिन बाद ही 500 और लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया। अभी कंपनी में लगातार छंटनी चल रही है।
50 करोड़ डॉलर खर्च करने जा रहे एलन मस्क Elon Musk
एक मीडिया न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अब टेस्ला अपने फास्ट चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 50 करोड़ डॉलर खर्च करने जा रही है। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने शुक्रवार को इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पूर्व में ट्विटर शेयर कर बताया कि उन्होंने 50 करोड़ डॉलर खर्च करने की योजना बना ली है। उनका कहना है कि कंपनी इस साल हजारों की संख्या में नए सुपरचार्जर बनाने जा रही है। सुपरचार्जर नेटवर्क का विस्तार नई साइट्स पर होगा। इसके लिए अभी ऑपरेशन कॉस्ट पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाएगा। अमेरिका में ईवी मेकर्स टेस्ला के नॉर्थ अमेरिकन चार्जिंग स्टैंडर्ड को अपना रहे हैं। इससे टेस्ला का चार्जिंग नेटवर्क अब वहां पूरी इंडस्ट्री का स्टैंडर्ड बनता जा रहा है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनियों में से एक है टेस्ला Elon Musk
आपको बता दें कि टेस्ला दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनियों में से एक है। कंपनी जल्द ही भारत जैसे बाजार में प्रवेश कर सकती है। इस संबंध में वह भारत सरकार के साथ काफी एडवांस लेवल की बातचीत पर पहुंच चुकी है। नौकरी से निकाले गए लोगों में कई भारतीय भी शामिल हैं। उन्हीं में से एक महिला के भाई ने LinkedIn पर पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा कि उसकी बहन को जो ई-मेल आया, उसमें यही लिखा गया था, ‘दुर्भाग्य से कंपनी की रीस्ट्रक्चरिंग में आपकी पोजिशन (नौकरी) को एलिमिनेट (खत्म) कर दिया गया है।
कर्मचारी के भाई ने साझा किया पोस्ट Elon Musk
इसके अलावा उन्होंने अपनी पोस्ट में बहन के साथ हुई घटनाओं का पूरा ब्योरा दिया। इसमें लिखा है कि उसकी बहन को पिछले महीने ही प्रमोशन मिला था। वह तो न्यू जर्सी से वाशिंगटन शिफ्ट होने की भी प्लानिंग कर रही थी। लेकिन 3 मई को जब वह अपने दफ्तर पहुंची, वहां उसका आईडी कार्ड काम ही नहीं कर रहा था। बाद में उसे पता चला कि उसकी जॉब जा चुकी है। जिस कंपनी में उसने 7 साल का वक्त दिया, बस एक ई-मेल ने उसे वहां आउट साइडर बना दिया।
https://www.linkedin.com/posts/jatin-saini_corporate-culture-empathy-activity-7193091491630592000-9C4T?utm_source=share&utm_medium=member_desktop
एलन मस्क ने चार्जिंग नेटवर्क को दिखाया बाहर का रास्ता Elon Musk
इसके अलावा सुपरचार्जर नेटवर्क के प्रभावित कर्मचारियों में से एक विल जेमिसन ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया कि एलन मस्क ने हमारे पूरे चार्जिंग नेटवर्क को बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने पोस्ट किया, ‘चार्जिंग नेटवर्क, एनएसीएस और पूरी इंडस्ट्री में हम जो रोमांचक काम कर रहे थे, उसके लिए इसका क्या मतलब है मुझे अभी तक नहीं पता। यह कितना अजीब सफर रहा है।’
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com