Elon Musk : 21 CEO की इस लिस्ट में तिरंगा देख गर्व से भर जाएंगे आप, मस्क ने कही इतनी बड़ी बात
दुनिया की दिग्गज कंपनियों में भारतीय मूल के सीईओ की एक लिस्ट पोस्ट की है। अमीर शख्स और टेस्ला व स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क भी गदगद हो गए हैं।
Elon Musk : मस्क ने भारतीय मूल के सीईओ की सूची पर प्रतिक्रिया दी, कहा इंप्रेसिव
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स 21 कंपनियों को सूचीबद्ध किया है जिनमें भारतीय मूल के सीईओ हैं। एलन मस्क इस बात से काफी प्रभावित हैं। एलन मस्क ने इस पोस्ट पर इंप्रेसिव लिखा है।
21 कंपनियों को सूचीबद्ध –
भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था के तौर पर उभरा है। गूगल से लेकर यूट्यूब तक की कमान भारतवासियों के हाथ में है। दुनिया की दिग्गज कंपनियों में भारतीय मूल के सीईओ है। दुनिया की बड़ी कंपनियों के टॉप पदों पर रहकर भारतीय मूल के सीईओ लाखों डॉलर कमा रहे हैं। वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने एक्स पूर्व में ट्विटर पर दुनिया की दिग्गज कंपनियों में भारतीय मूल के सीईओ की एक लिस्ट पोस्ट की है। इस लिस्ट को देखकर दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला व स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क भी गदगद हो गए हैं।
Read more: Elon Musk: एलन मस्क ने AI फर्म में की XAI कंपनी लॉन्च
Vaibhav Taneja was named as the new Chief Financial Officer (CFO) of Elon Musk-led Tesla, after the company’s previous finance chief Zachary Kirkhorn announced that he was stepping down.
He is taking up this job in addition to his job as chief accounting officer.
Before joing… pic.twitter.com/CitIXU3xzE
— Trade Brains (@TradeBrainsGrp) August 9, 2023
किर्खोर्न की जगह वैभव तनेजा –
इस सूची में अल्फाबेट के सुंदर पिचाई, विश्व बैंक समूह के अजय बंगा, माइक्रोन टेक्नोलॉजी के संजय मेहरोत्रा, एडोब के शांतनु नारायण और कई अन्य के नाम शामिल हैं।भारतीय मूल के अधिकारी पूरी दुनिया के व्यवसाय जगत में धूम मचा रहे हैं क्योंकि वे शीर्ष कंपनियों में शीर्ष पदों पर कब्जा हैं। पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने अपने माइक्रो-ब्लॉगिंग अकाउंट पर कहा, “इंप्रेसिव”। किर्खोर्न ने अपने पोस्ट में कहा, आज सुबह टेस्ला ने घोषणा की कि मैं मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में अपनी भूमिका से हट गया हूं, हमारे मुख्य लेखा अधिकारी वैभव तनेजा ने मेरी जगह ली है। इस कंपनी का हिस्सा बनना एक विशेष अनुभव है और हमने पिछले 13 साल से साथ मिलकर जो काम किया है उस पर मुझे बेहद गर्व है।
$TSLA CFO Zachary Kirkhorn steps down, replaced by Vaibhav Taneja
Source: Reuters pic.twitter.com/dz8ZvQjyu0
— Markets & Mayhem (@Mayhem4Markets) August 7, 2023
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com