बिज़नस

Credit Card New Rules: यस बैंक 1 दिसंबर से बदल रहा अपने क्रेडिट कार्ड नियम, ये होंगे फायदे

यस बैंक 1 दिसंबर 2024 से फ्लाइट्स और होटलों के लिए रिडीम किए वाले रिवॉर्ड प्वाइंट्स की संख्या पर लिमिट्स लागू करेगा।

Credit Card New Rules: 1 दिसंबर से लागू हो रहे हैं क्रेडिट कार्ड का नए नियम, आप भी जान लीजिए इसके बेनिफिट्स


Credit Card New Rules: यस बैंक (Yes Bank) ने अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card New Rules) के बेनिफिट्स में दो बड़े बदलाव किए हैं। इनमें रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडेम्पशन और लाउंज एक्सेस से जुड़े नियमों में बदलाव शामिल है।

रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडेम्पशन

यस बैंक 1 दिसंबर 2024 से फ्लाइट्स और होटलों के लिए रिडीम किए वाले रिवॉर्ड प्वाइंट्स की संख्या पर लिमिट्स लागू करेगा। कार्डहोल्डर्स अपने यस रिवॉर्ड्ज पॉइंट्स का इस्तेमाल कुल बिल का 70 फीसदी या अधिकतम मंथली लिमिट (जो भी कम हो) को कवर करने के लिए कर सकते हैं।

मंथली लिमिट्स इस प्रकार हैं

यस प्राइवेट & प्राइवेट प्राइम कार्ड्स : 6,00,000 पॉइंट्स

मार्की कार्ड: 3,00,000 पॉइंट्स

रिजर्व कार्ड: 2,00,000 पॉइंट्स

अन्य यस बैंक क्रेडिट कार्ड: 1,00,000 पॉइंट्स

रिडेम्प्शन पर यह लिमिट मौजूदा लिमिट के अतिरिक्त है, जो कार्डहोल्डर्स को गिफ्ट वाउचर और स्टेटमेंट क्रेडिट के लिए अवेलेबल पॉइंट्स का केवल 50% इस्तेमाल करने की इजाजत देती है।

लाउंज एक्सेस

यस बैंक अपने क्रेडिट कार्ड्स पर कम्प्लीमेंटरी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए स्पेंडिंग लिमिट्स भी बढ़ा रहा है। ये बदलाव 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा। कार्डहोल्डर्स को आगामी तिमाही में डॉमेस्टिक लाउंज एक्सेस के लिए पिछली तिमाही में इन स्पेंडिंग जरूरतों को पूरा करना होगा :-

यस मार्की के तहत 6 और यस रिजर्व कार्ड के तहत 3 लाउंज विजिट के लिए 1 लाख रुपए खर्च करने होंगे।

यस फर्स्ट प्रिफर्ड और यस फर्स्ट बिजनेस कार्ड के तहत 2 लाउंज विजिट के लिए 75,000 रुपए खर्च करने होंगे।

यस एलीट+, सेलेक्ट, बीवाईओसी, वेलनेस प्लस, और यस प्रॉसपेरिटी बिजनेस कार्ड – यहां कार्ड के आधार पर 1 या 2 लाउंज विजिट के लिए 50,000 रुपए खर्च करने होंगे।

खर्च निर्धारित तिमाहियों के अंदर होना चाहिए। उदाहरण के लिए, अप्रैल-जून एक्सेस के लिए 21 दिसंबर – 20 मार्च। विजिट की संख्या वही रहती है, लेकिन इसके लिए नई खर्च सीमा को पूरा करना जरूरी है।

Read More: Hindi News Today: आज से महाराष्ट्र के रण में गरजेंगे पीएम मोदी, जानिए दुनिया के लिए ट्रंप की जीत के क्या हैं मायने?

कार्डहोल्डर्स के लिए इन बदलावों के क्या मायने हैं?

इन अपडेट्स के साथ यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक जैसे अन्य बैंकों के साथ लाउंज एक्सेस के लिए जरूरतों को बढ़ाने में शामिल हो गया है। कार्डहोल्डर उम्मीद कर सकते हैं कि इन बदलावों का असर उनके रिवॉर्ड और एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस को अधिकतम करने के तरीके पर पड़ेगा।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button