बिज़नस

गोएयर- खुशखबरी! 601 रुपये में करें हवाई यात्रा!

इन दिनों एयरलाइन कंपनियों के बीच सस्ती हवाई यात्रा कराने की मानो होड़ मच चुकी है। जी हां, एयरइंडिया के बाद अब एयरलाइन कंपनी गोएयर ने सस्ती हवाई यात्रा कराने का फैसला लिया है। गोएयर आपको सिर्फ 601 रुपये में हवाई यात्रा कराने का ऑफर लेकर आई है।

goair

गोएयर का यह ऑफर 25 जनवरी से 31 मार्च तक लागू रहेगा। जिसमें कंपनी ने सिर्फ 31 जनवरी तक बुकिंग कराने का ऑफर पेश किया है।

इस ऑफर की खासियत किफायती होने के साथ-साथ यह भी है कि यह सभी घरेलू उड़ान पर लागू होगी, लेकिन इसके लिए कुछ ही सीटे तय की गई है।

माना जा रहा है कि ईंधन की कीमत में कमी आने के बाद कंपनी ने भी यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए यह कदम उठाया है। जो भी हो इसमें फायदा तो यात्रियों का ही है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button