बिज़नस

Adani Group: अब अडानी ग्रुप ने ICICI बैंक से मिलाया हाथ, ‘को-ब्रांडेड’ क्रेडिट कार्ड जारी करने का ऐलान, भर-भर के मिलेंगे रिवॉर्ड पॉइंट्स, फ्लाइट पैसेंजर्स के लिए खास व्यवस्था

Adani Group: Adani Group ने सोमवार को ICICI बैंक के साथ मिलकर ‘को-ब्रांडेड’ क्रेडिट कार्ड जारी करने की घोषणा की। समूह की इकाई अडानी वन और ICICI बैंक ने वीजा के साथ मिलकर हवाई अड्डे से जुड़े फायदों वाला देश का पहला को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पेश किया है।

Adani Group: बैंक के क्रेडिट कार्ड कारोबार को और मजबूत बनाना लक्ष्य

अलग-अलग कारोबार से जुड़े अडानी ग्रुप ने फाइनेंशियल सेक्‍टर में भी कदम रख दिया है। Adani Group ने सोमवार को ICICI बैंक के साथ मिलकर ‘को-ब्रांडेड’ क्रेडिट कार्ड जारी करने की घोषणा की। समूह की इकाई अडानी वन और ICICI बैंक ने वीजा के साथ मिलकर हवाई अड्डे से जुड़े फायदों वाला देश का पहला को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पेश किया है। अडानी वन एक ऐप है जो यूजर को टिकट बुकिंग, उड़ान की स्थिति की जांचने, लाउंज तक पहुंचने, शुल्क-मुक्त उत्पादों की खरीदारी करने, कैब लेने और पार्किंग का लाभ उठाने जैसी चीजों में मदद करता है। Adani Group

अडानी ग्रुप ने अपने बयान में कहा कि कार्ड में कई लाभ दिए गए हैं। इसे कार्ड होल्डर्स के उनके हवाई अड्डे तथा यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है। आपको बता दें कि अडानी ग्रुप ने दिसंबर, 2022 में कंपनी की डिजिटल पहल को आगे बढ़ाते हुए अडानी वन ऐप शुरू किया है। ये कार्ड्स पूरे अडानी ग्रुप के कंज्यूमर इकोसिस्टम पर खर्च करने पर 7% तक के अदाणी रिवॉर्ड पॉइंट्स देते हैं। जैसे अडानी वन ऐप पर आप फ्लाइट, होटल, ट्रेन, बस और कैब बुक कर सकते हैं। अडानी के मैनेजमेंट वाले एयरपोर्ट्स, अदाणी सीएनजी पंप, अदाणी बिजली के बिल और ट्रेनमैन ( जो एक ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग प्लेटफॉर्म है) का फायदा उठाया जा सकता है। इन रिवॉर्ड्स की कोई लिमिट नहीं है।

मिलेंगे इतने सारे फायदे Adani Group

ये कार्ड वेलकम बेनिफिट्स के रूप में कई तरह के फायदे भी देते हैं। जैसे फ्री एयर टिकट्स और एयरपोर्ट की सुविधाएं जैसे प्रीमियम लाउंज का इस्तेमाल, मीट एंड ग्रीट सेवा, पोर्टर, व्हीकल सर्विस और प्रीमियम कार पार्किंग। ऐसे क्रेडिट कार्ड यूजर्स को ड्यूटी फ्री शॉप पर खरीदारी और एयरपोर्ट पर खाने-पीने पर छूट देते हैं। इसके साथ ही फ्री मूवी टिकट और किराना सामान, यूटिलिटीज़ और इंटरनेशनल एक्पेंडिचर पर भी आपको अदाणी रिवॉर्ड पॉइंट्स के फायदे मिलेंगे।

Read More:- Elon Musk: 50 करोड़ डॉलर खर्च करने जा रहे टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क, एक साथ हजारों कर्मचारियों को जॉब से निकालने की ये थी वजह

उपयोगकर्ताओं को होगा सहजता और सुगमता का अनुभव Adani Group

इसके अलावा अडानी समूह के निदेशक जीत अडानी ने कहा कि ‘‘अडानी वन आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड एक सहज डिजिटल परिवेश की दिशा में पहल है। अडानी वन मंच का लाभ उठाकर उपयोगकर्ताओं को सहजता और सुगमता का अनुभव होगा।’’ आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक राकेश झा ने कहा कि “हम मानते हैं कि ‘कस्टमर 360’ पर हमारा फोकस, हमारे डिजिटल प्रोडक्ट्स, प्रक्रियाओं में सुधार और सेवा वितरण के समर्थन से हमें ग्राहकों को एक सहज तरीके से समग्र समाधान प्रदान करने और प्रमुख क्षेत्रों में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में सक्षम बनाता है।

बैंक के क्रेडिट कार्ड कारोबार को और मजबूत बनाना लक्ष्य Adani Group

उन्होंने कहा कि अडानी वन और वीज़ा के साथ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड का लॉन्च इसी दर्शन के साथ जुड़ा हुआ है। इस लॉन्च के ज़रिए, हमारा इरादा अपने ग्राहकों को अडानी समूह के पूरे उपभोक्ता जाल में (एयरपोर्ट, बिजली के बिल, ऑनलाइन शॉपिंग आदि) कई तरह के रिवार्ड्स और फायदे देना है। साथ ही, बैंक के क्रेडिट कार्ड कारोबार को और मजबूत बनाना है।”

We’re now on WhatsApp. Click to join

वीजा इंडिया ने कही ये बात Adani Group

वीजा इंडिया और दक्षिण एशिया के ग्रुप कंट्री मैनेजर संदीप घोष ने कहा, “वीज़ा में हम अदाणी ग्रुप और ICICI बैंक के साथ साझेदारी करके को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लाने के लिए खुश हैं। ये कार्ड यात्रियों को एक शानदार यात्रा और खरीदारी का अनुभव कराते हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों प्रकार से उनकी सुविधा और यात्रा के अनुभव को बढ़ाते हैं। हम भविष्य में इस तरह के और भी कई ऑफर लाने की तैयारी कर रहे हैं।

को-क्रेडिट कार्ड के लिए क्या है चार्ज Adani Group

ग्राहक अडानी वन और ICICI के को-क्रेडिट कार्ड के लिए वेबसाइट www.adanione.com पर आवेदन कर सकते हैं। सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड का सालाना शुल्क 5,000 रुपये है। इसमें जॉइनिंग के साथ आपको 9,000 रुपये के लाभ मिलते हैं। वहीं, दूसरी तरफ अडानी वन ICICI बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क 750 रुपये है। इसमें जॉइनिंग के साथ आपको 5,000 रुपये का फायदा मिलता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button