बॉलीवुड

Tumbbad Re Release: दिलचस्प हैं तुम्बाड़ का नया ट्रेलर, 5 साल बाद कल फिर री-रिलीज होने वाली हैं फिल्म

Tumbbad Re Release: स्त्री-2 को मात देने कल थिएटर्स मे फिर आ रही हैं बॉलीवुड की अनोखी हॉरर फिल्म तुम्बाड़

Tumbbad Re Release:”तुम्बाड़ की ग्रैंड री-रिलीज: नए ट्रेलर ने मचाया धमाल!”

बॉलीवुड में इन दिनों पुरानी फिल्मों की री-रिलीज का ट्रेंड चल रहा हैं अब इसी लिस्ट में एक और फिल्म का नाम जुड़ने जा रहा हैं, इस फिल्म का नाम तुम्बाड़ हैं जो पहले तो थिएटर्स में कम देखी गई थी लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने एक नया ट्रेलर रिलीज कर दिया हैं जो बेहद शानदार हैं। इसके अलावा फिल्म की कहानी भी काफी अनोखी हैं जो तुम्बाड़ को बॉलीवुड की सबसे अलग हॉरर फिल्म बनाती हैं।

Read more: Kangana Ranaut Sold Her Bungalow: जाने इमरजेंसी विवाद के बीच कंगना रनौत को क्यों बेचना पड़ा अपना बंगला

तुम्बाड़ के नए ट्रेलर ने मचाया धमाल

निर्देशक राही अनिल बर्वे की फिल्म एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस हफ्ते सिनेमाघरों मे यह मूवी री-रिलीज होने वाली हैं। फिल्म के री-रिलीज से पहले मेकर्स ने इसका एक नया ट्रेलर जारी किया था जिसने सबसे रोगांटे खड़े कर दिये हैं। इस फिल्म का ट्रेलर देख लग रहा हैं की यह इस साल आई हॉरर फिल्म मुंज्या और स्त्री-2 को टक्कर देने वाली हैं। तुम्बाड़ को कल्ट फिल्म का दर्जा भी हासिल हो चुका हैं।

हॉरर से भरपूर है फिल्म की कहानी

फिल्म तुम्बाड़ का शानदार ट्रेलर देख लगता हैं की यह नए दर्शकों के साथ फिल्म देख चुके पुराने दर्शकों को भी एक बार फिर से थिएटर्स तक खींच लाएगा वहीं फिल्म की कहानी भी काफी दिलचस्प हैं जो 1981 से शुरु होती हैं यह महाराष्ट्र के एक काल्पनिक गांव तुम्बाड में छिपे खज़ाने की कहानी को दर्शाती हैं, जहां एक जहां एक परिवार हस्तर नामक राक्षस का मंदिर बनवाता है, जिसे कोई नही पूजता लेकिन वह परिवार उसका शापित धन पाने की लालच में विनाशकारी परिणामों का सामना करता हैं । फ़िल्म में सोहम शाह ने विनायक राव का किरदार निभाया है इसे के साथ वह नेगिटिव रोल में भी नजर आ रहे हैं, हॉरर फिल्म तुम्बाड़ में मनुष्य के लोभ और मोह के बारे में बात की गई हैं।

5 साल बाद री-रिलीज को तैयार फिल्म

तुम्बाड़ पहली बार 12 अक्टूबर 2018 को सिनेमाघरों मे आई थी और अब इसे 5 साल बाद कल यानि 13 अक्टूबर 2024 को एक बार फिर से रिलीज किया जाने वाला हैं। फिल्म के बजट की बात करें तो यह 50 मिलियन डॉलर यानी करीब 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी हैं। फिल्म को उस वक्त तो कुछ खास
रिस्पॉन्स नहीं मिला था, तब फिल्म केवल 13.6 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी, लेकिन अब जिस तरह ने फिल्म का क्रेज है उसे देख लगता हैं की यह इस बार काफी अच्छा कलेक्शन करने वाली हैं क्योंकि एडवांस बुंकिग में ही फिल्म के कई टिकट बिक चुके हैं। 24 घंटों में फिल्म की करीब साढ़े 6 हज़ार टिकटें बिक चुकी हैं. ऐसे में रि रिलीज में फिल्म के अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Muskan Sharma

I am a Hindi multimedia journalist and i design copy for entertainment beat i am having 1 year experience as a entertainment content writer I do research in finding entertaining and intresting stories related to bollywood
Back to top button