The Kerala Story: इस फिल्म की रिलीज के खिलाफ याचिका पर SC में सुनवाई
द केरल स्टोरी एक ऐसी फिल्म है जो सच्ची घटना पर आधारित है, इस फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है।
The Kerala Story: हाईकोर्ट के आदेश को दी गई है चुनौती, जानें SC का फैसला
The Kerala Story: केरल हाईकोर्ट ने 5 मई को फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने से मना किया था। जिसके बाद से ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था। दरअसल केरल हाईकोर्ट ने कहा था कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, इसलिए इस पर रोक नहीं लगा सकते।
‘द केरला स्टोरी’ फिल्म रिलीज़ के खिलाफ याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट करेगी सुनवाई। इस मामले में सोमवार को भी सुनवाई हुई थी, जिसमें वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में याचिकाकर्ता कुर्बान अली का पक्ष रखा था और कहा था कि केरल हाईकोर्ट के बाद मद्रास हाईकोर्ट ने भी उनकी याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट आज इसी मामले में सुनवाई करेगा। कुर्बान अली एक पत्रकार हैं और उन्होंने ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी कि फिल्म की रिलीज़ रोकी जाए। जमीयत उलेमा ए हिंद भी कोर्ट से यही मांग कर रहा है।
केरल हाईकोर्ट ने फिल्म रिलीज़ को कब किया मना
केरल हाईकोर्ट ने 5 मई को फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने से मना किया था। जिसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था। दरअसल केरल हाईकोर्ट ने कहा था कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, इसलिए इस पर रोक नहीं लगा सकते। फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने इसे देखने के बाद ही रिलीज़ के लिए हा कर दिया है। इसमें समुदाय को लेकर कुछ आपत्तिजनक नहीं दिखा।
बता दें, पश्चिम बंगाल में ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध के खिलाफ भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिस पर शीर्ष अदालत सुनवाई कर रही है। पश्चिम बंगाल सरकार ने यह कहते हुए फिल्म पर बैन लगा दिया था कि इससे राज्य की शांति व्यवस्था भंग हो जाएगी। वहीं इसके साथ ही तमिलनाडु ने फिल्म को आधिकारिक रूप से बैन नहीं किया है, लेकिन इसे राज्य में कहीं भी दिखाया नहीं जा रहा है।
क्या है फिल्म की कहानी
‘द केरल स्टोरी’ का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है और इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर अदा शर्मा ने काम किया है। फिल्म की कहानी धर्मांतरण पर आधारित है। ‘द केरल स्टोरी’ केरल की उन हिंदू महिलाओं की कहानी है, जिन्हें धर्मांतरण के बाद सीरिया ले जाया गया था और उनका शोषण किया गया था।
ममता सरकार ने फिल्म को किया बैन
द केरल स्टोरी को जहां एक ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैन कर दिया है वहीं मध्य प्रदेश में इसे टैक्स फ्री कर दिया था जिसे अब वापस ले लिया। वहीं, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। इसके अलावा, तमिलनाडु में फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है।फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने बैन की खबरों पर बोलते हुए कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ममता बनर्जी ने फिल्म को बिना देखे बैन कर दिया है। ये बैन केवल राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा, मैं ममता से अपील करता हूं कि वो इस फिल्म को देखें और फिर इस पर फैसला लें।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com