कॉमेडी और रोमांस से भरपुर है शाहिद- कृति की नई फिल्म, सिनेमाघरों में आज दें रही है दस्तक:Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review
शाहिद कपूर और कृति सेनन की लेटेस्ट फिल्म तेरी बातों ऐसा उल्झा जिया आज यानी 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का प्रमोशन दोनों स्टार्स जोरशोर से करते हुए नजर आए थे। यह फिल्म वेलेंटाइन्स डे के लिए अच्छी फिल्म साबित हो सकती है।
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review:पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है ये मूव, जानें क्या है फिल्म की कहानी
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review:साल 2023 में ओटीटी पर दर्शकों को ‘फर्जी’ और ‘ब्लडी डैडी’ के साथ लुभाने के बाद, बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने करीब 2 साल के बाद अपनी नई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के साथ सिनेमाघरों में वापसी कर ली है। आज यानी 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जियो स्टूडियोज के साथ दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित, इस फिल्म में कृति सेनन के साथ शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। निर्देशक अमित जोशी और आराधना साह ने पहली बार इस स्टार जोड़ी के साथ काम किया है।
पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है फिल्म
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ठीक-ठाक कमाई की है। जिसके बाद माना जा रहा है कि शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर सकती है।
इंसान और रोबोट की लव स्टोरी पर आया फैंस का दिल
शाहिद कपूर और कृति सेनन की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की तारीफों में फिल्मी फैंस तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने शाहिद-कृति की फिल्म के लिए लिखा- ‘पक्के तौर से कुछ फ्रेश और यूनिक है। म्यूजिक अच्छे से क्लिक हुआ और कैमेस्ट्री सॉलिड दिख रही है। वैलेंटाइन पीरियड और कुछ छुट्टियां फिल्म की परफॉर्मेंस को बढ़ा सकती हैं।
फिल्म की कहानी क्या है?
फिल्म की शुरुआत शाहिद कपूर के एक सीक्वेंस से होती है। फिल्म में शाहिद के किरदार का नाम आर्यन अग्निहोत्री है। आर्यन पेशे से एक प्रोग्रामर है, और रोबोट बनाने वाली कंपनी में काम करता है। आर्यन की फैमिली वाले उसकी शादी कराने के पीछे पड़े रहते हैं, लेकिन आर्यन को कोई लड़की समझ में ही नहीं आती है।
आर्यन इसी बीच अपने काम के संबंध में अमेरिका जाता है। वहां उसकी मुलाकात शिफ्रा (कृति सेनन) नाम की एक लड़की से होती है। शिफ्रा बिल्कुल उसी नेचर की है, जैसी आर्यन को दरकार है। आर्यन उसे अपना दिल दे बैठता है। हालांकि उसे तब धक्का लगता है, जब पता चलता है कि शिफ्रा इंसान नहीं बल्कि एक रोबोट है। यह जानते हुए कि शिफ्रा एक मशीन है, आर्यन उसे भूल नहीं पाता है।
आर्यन उससे शादी करना चाहता है। वो उसे अमेरिका से भारत लाता है, और अपनी फैमिली से मिलाता है। आर्यन अपने परिवार वालों से झूठ बोलता है कि शिफ्रा एक नॉर्मल लड़की है। अब शिफ्रा और आर्यन की फैमिली के बीच कैसी ट्यूनिंग होती है, क्या दोनों की शादी हो पाती है? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
#OneWordReview "SUPERHIT" ⭐⭐⭐ (3/5)#TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya is a delightful ROM-COM that will strike a chord with audiences for sure The film masterfully combines HUMOUR, heart, and a dash of quirkiness to create an engaging and feel-good CINEMATIC experience.
The… pic.twitter.com/oDESNNuHd9— Rrajesh Baghel (@imbaghelrajesh) February 8, 2024
Read More: सारेगामा लेकर आया नई सुरीली आवाज, माही का पहला सिंगल ‘सॉरी’ हुआ लॉन्च: SAREGAMA
ये हैं फिल्म के स्टारकास्ट
फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। वहीं डायरेक्ट अमित जोशी और अराधना शाह ने किया है। एडवांस बुकिंग की बात करें तो सकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन के लिए 45678 टिकट बेचकर फिल्म ने एक करोड़ की कमाई हासिल कर ली है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com