बॉलीवुड

Salman Khan : ईद 2025 पर बॉक्स ऑफिस पर गरजेंगे भाईजान,आगामी फिल्म ‘सिकंदर’, का रिलीज डेट का किया ऐलान

बॉलीवुड के सलमान खान वो सुपरस्टार हैं, जिनको पर्दे पर देखना फैंस को काफी पसंद है। वैसे तो ईद पर कोई ना कोई फिल्म रिलीज होती है, पर इस बार ईद 2024 में अपनी किसी फिल्म के साथ तो नहीं, लेकिन नई फिल्म की घोषणा के साथ उन्होंने ऐलान कर दिया कि साल 2025 की ईद पर वो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'सिकंदर', के साथ धमाल मचाने वाले हैं।

Salman Khan : सलमान खान की ‘दबंगई’,रहेगी जारी,सलमान खान की होगी बॉक्स ऑफिस पर वापसी 

बॉलीवुड के सलमान खान वो सुपरस्टार हैं, जिनको पर्दे पर देखना फैंस को काफी पसंद है। वैसे तो ईद पर कोई ना कोई फिल्म रिलीज होती है, पर इस बार ईद 2024 में अपनी किसी फिल्म के साथ तो नहीं, लेकिन नई फिल्म की घोषणा के साथ उन्होंने ऐलान कर दिया कि साल 2025 की ईद पर वो बॉक्स ऑफिस पर  फिल्म ‘सिकंदर’, के साथ धमाल मचाने वाले हैं।

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ –

सलमान खान बॉलीवुड के वो स्टार हैं, जिनको किसी पहचान की जरुरत नही है। पूरी दुनिया में उनके करोड़ों फैंस है जो उनकी फिल्मों के आने का बेसब्री से इंतजार करते है। आपको बता दें कि सलमान खान साल 2010 से लगातार 2023 तक फैंस को ईद पर अपनी फिल्म के साथ ईदी देते आ रहे हैं, लेकिन इस बार ईद के मौके पर उनकी कोई भी फिल्म पर्दे पर रिलीज नहीं हुई, जिससे फैंस काफी निराश हुए है। लेकिन सलमान अपने फैंस को मायूस नहीं होने दिया और फैंस की मायूसी को एक अलग ही खुशी में बदल दिया है। सलमान खान ने अपनी नई फिल्म के नाम का ऐलान कर दिया, जो अगले साल यानी साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। सलमान खान की इस फिल्म ‘सिकंदर’ को साउथ के पॉपुलर निर्देशक ए. आर. मुरुगाडोस डायरेक्ट कर रहे है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग –

इन दिनों सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं। इस बीच खबर आई कि एक्टर अपने प्रोजेक्ट्स पर चल रहे काम को नहीं रोकेंगे लेकिन उनका काम जारी रहेगा। वैसे तो  सलमान खान के पास फिल्मों की लंबी लाइन लगी हुई है। कुछ पर काम चल रहा है, तो कुछ जल्द ही शुरू भी होने वाली है, ऐसे में एक्टर काम से ब्रेक ले भी नहीं सकते है। सलमान खान की लगभग सभी फिल्में बड़े बजट की हैं, जिन पर प्रोड्यूसर्स का मोटा पैसा लगा हुआ है। आइए जानते है कि सलमान खान की आने वाली फिल्म की लिस्ट में कौन -कौन सी शामिल किए गए है। 

Read More:- EXCLUSIVE: कभी कॉल सेंटर में करती थीं काम, आज Per Show एक लाख चार्ज करती हैं होस्ट ध्वनि मित्तल, 42 देशों में कर चुकी हैं 1800 से ज्यादा शोज

2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी फिल्म ‘सिकंदर’ –

सलमान खान ने इस साल ईद पर फैंस को खास ईदी पर अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर का ऐलान किया है। इस फिल्म सिकंदर को गजनी फेम डायरेक्ट मुरुगुदास बना रहे हैं और साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूसर कर रहे हैं,यह  फिल्म 2025 ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।

1705982 sikandar1

सलमान खान की फिल्म द बुल –

द बुल से जुड़ी खबरें सुनने को मिलती रहती है। इस फिल्म के साथ सलमान खान ने लंबे वक्त बाद करण जौहर के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं दी गई है, लेकिन ये 2025 में रिलीज हो सकती है।

1200 675 20109092 thumbnail 16x9 pep

फिल्म किक 2 –

साल 2014 में आई फिल्म किक को सलमान खान के फैंस ने काफी पसंद किया था,और सबने खूब प्यार दिया था। इसके बाद किक 2 बनाने की घोषणा भी हुई थी। साल  2023 में प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने बताया था कि किक 2 की स्क्रिप्ट रेडी है और सलमान खान इसे सुन भी चुके हैं, रिलीज के लिए बड़े स्केल पर तैयारी चल रही है, इसलिए अभी किक 2 को थिएटर में पहुंचने के लिए थोड़ा समय लग सकता है।

टाइगर वर्सेस पठान –

यश राज फिल्म्स ने टाइगर वर्सेस पठान फिल्म बनाने का ऐलान किया था,और जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान एक-दूसरे से पंगा लेते हुए नजर आने वाले थे। वैसे तो जनवरी 2024 से फिल्म की शूटिंग शुरू होनी थी, लेकिन टाइगर 3 की मिले रिस्पॉन्स के बाद उन्होंने टाइगर वर्सेस पठान को अभी फिलहाल पोस्टपोन कर दिया गया है।

salman khan 4 1

दबंग 4 और प्रेम की शादी –

आपके बता दे कि साल 2010 में सलमान खान की आई दबंग और इसके चुलबुल पांडे काफी हिट थे। फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स दबंग 2 और दबंग 3 फिल्म भी बनी थी। वैसे तो तीसरे पार्ट के दौरान ही दबंग 4 को लेकर हिंट दिया गया था, लेकिन अब मेकर्स की तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है,वहीं सूरज बड़जात्या ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो सलमान खान के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं। हालांकि, रिलीज डेट बताने से उन्होंने इंकार कर दिया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button